नवंबर में हुआ रिकार्ड GST कलेक्शन, 1.31 लाख करोड़ रुपये के पार
नईदिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,31,526 करोड़ रुपये रहा। नवंबर महीने का जीएसटी संग्रह पिछले अक्टूबर महीने के संग्रह का आंकड़ा पार कर गया है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे ज्यादा है।
वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नवंबर, 2021 के जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये ने अक्टूबर में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अक्टूबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था। पिछले महीने त्योहारी सीजन के चलते मांग में आई तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर साफतौर पर देखने को मिला था, जो अब तक जारी है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जीएसटी राजस्व संग्रह में सीजीएसटी का हिस्सा 23,978 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी का हिस्सा 66,815 करोड़ रुपये और राज्यों का हिस्सा यानी एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी में 32,165 करोड़ रुपये आयात (इंपोर्ट) का रहा, जबकि 9,607 करोड़ रुपये सेस के रूप में रहा। इस साल नवंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह (टैक्स कलेक्शन) पिछले साल नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा रहा, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के नवंबर की तुलना में यह 27 फीसदी ज्यादा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी को जुलाई 2017 में लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक सबसे ज्यादा जीएसटी राजस्व संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये का रहा है। यह रिकॉर्ड इसी साल अप्रैल में था। दरअसल पिछले हफ्ते विश्लेषकों और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने ऐसा अनुमान जताया था कि नवंबर में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ सकता है।