ICICI के बाद अब HDFC से लोन लेना हुआ महंगा, बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

ICICI के बाद अब HDFC से लोन लेना हुआ महंगा, बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें
X
बैंक ने रेपो रेट बढ़ने के बाद एमसीएलआर 0.05 से 0.10 फीसदी बढ़ाया

नईदिल्ली। आईसीआईसीआई और पंजाब नेशनल बैंक के बाद निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने भी सभी तरह के लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी बैंक ने फंड की सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) में 0.05 से 0.10 फीसदी का इजाफा किया है। बैंक की नई दरें 8 अगस्त से लागू हो गई है।

एचडीएफसी बैंक के सोमवार को जारी बयान के मुताबिक उसके सभी अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर में बढ़ोतरी की गई है। बैंक ने फंड की सीमांत लागत आधारित उधार दर में 0.05 से 0.10 फीसदी का इजाफा किया है। एचडीएफसी बैंक ने आरबीआई के रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक से होम लोन, कार लोन और ऑटो लोन लेना महंगा हो जाएगा।

इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बाहरी बेंचमार्क उधार दर (ईबीएलआर) में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था। इस बढ़ोतरी के बाद पीएनबी का कर्ज पर ब्याज दर 7.40 फीसदी से बढ़कर 7.90 फीसदी हो गया है। इसी तरह निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भी आरबीआई के रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद ईबीएलआर में इजाफा किया था।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लगातार बढ़ रही महंगाई से निपटने के लिए पिछले हफ्ते नीतिगत दर रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा किया था। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में लगातार तीसरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, जो बढ़कर 3 साल के उच्चतम स्तर 5.40 फीसदी पर पहुंच गई है।

Tags

Next Story