इलेक्ट्रिक अवतार में लांच होगी एक्टिवा, एक चार्ज में चलेगी 160 किलोमीटर, बुकिंग शुरू
वेबडेस्क। भारत की सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर स्कूटर एक्टिवा अब इलेक्ट्रिक वर्जन में आने के लिए तैयार है। देश में पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का चलन बढ़ा है। झट से चार्ज हो जाने और सैकड़ों किलोमीटर के रेंज के साथ लोग किफायती यात्रा का फायदा ले रहे हैं। अब तक किसी बड़े ब्रांड द्वारा किफायती दामों में ई-बाइक ना निकलने से ये मार्केट अभी सुस्त है। ऐसे में होंडा द्वारा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की घोषणा इस सेगमेंट के व्हीकल में बड़ी क्रान्ति साबित हो सकता है। कंपनी इस स्कूटर नवंबर में लांच कर सकती है।
कीमत -
हौंडा एक्टिवा की कीमत 70 से 80 हजार के बीच हो सकती है।
रेंज -
ये स्कूटर एक चार्ज में 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
मिलेगी सब्सिडी -
इस स्कूटर पर दिल्ली, गुजरात हरियाणा में राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने से अन्य राज्यों की तुलना में यहां सस्ती रहेगी।
बुकिंग शुरू -
कई जगहों पर इस गाड़ी की फ्री बुकिंग इंफॉर्मेशन रिक्वेस्ट ऑनलाइन ली जा रही है जिसमें bikedekho.com प्रमुख है।