Hyundai ने लांच किया Venue का नया वेरिएंट, बजट में मिलेंगे कई नए फीचर्स
X
By - स्वदेश डेस्क |5 March 2024 8:05 PM IST
नईदिल्ली। हुंडई मोटर्स ने आज मंगलवार को अपनी लोकप्रिय एसयूवी वेन्यू का नया एडिशन लांच किया है। कंपनी ने इसे Venue Executive नाम दिया है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9,99,990 रुपये है। ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कई लेटेस्ट फीचर्स एसयूवी में जोड़े है।
Venue एग्जीक्यूटिव इंजन -
हुंडई वेन्यू एग्जिक्यूटिव में सिर्फ 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 20 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए है।
इंटीरियर फीचर्स -
- स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट,
- 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट्स,
- 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स,
- सभी पैसेंजर के लिए अडजस्टेबल हेडरेस्ट,
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो
- ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,
- वॉयस रिकॉग्निशन
- कलर टीएफटी एमआईडी
सेफ्टी फीचर्स -
- 6 एयरबैग्स,
- 3 पॉइंट सीट बेल्ट
- सीट बेल्ट रिमाइंडर,
- इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल,
- व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट,
- हिल असिस्ट कंट्रोल,
- डे एंड नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर,
- ऑटोमैटिक हेडलैंप्स,
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
एक्स्टीरियर फीचर्स -
- 6 इंच के डुअल स्टाइल व्हील,
- फ्रंट ग्रिल पर डार्क क्रोम
- टेलगेट पर ‘एग्जीक्यूटिव’ बैज
Next Story