इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 16.84 लाख करदाताओं के खातों में आए 26,424 करोड़ रुपए के टैक्स किया रिफंड
दिल्ली। आयकर विभाग ने अप्रैल से 16.84 लाख करदाताओं को 26,424 करोड़ रुपए के टैक्स रिफंड जारी किए. कोविड-19 संकट के बीच लोगों और कंपनियों को नकदी उपबल्ध कराने के लिए विभाग ने रिफंड का काम काफी तेजी से किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीटीबीटी) ने कहा कि एक अप्रैल से 21 मई के बीच 16,84,298 टैक्सपेयर्स को रिफंड मिला। वहीं 15,81,906 टैक्सपेयर्स को 14,632 करोड़ रुपए के इनकम टैक्स रिफंड जारी किए गए। जबकि 1,02,329 टैक्सपेयर्स को कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं।
सीबीडीटी ने 16 मई को समाप्त पिछले सप्ताह के दौरान 37,531 टैक्सपेयर्स को 2,050.61 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया था। वहीं कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स को 867.62 करोड़ रुपयए का रिफंड जारी किया गया। 17 मई से 21 मई के दौरान 1,22,764 करदाताओं को 2,672.97 करोड़ रुपए जबकि 33,774 कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स को 6,714.34 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया। 1 अप्रैल से 1.68 मिलियन से अधिक करदाताओं को 26,242 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है।
पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, हम रिफंड में देरी नहीं कर रहे हैं। हम आपको रिफंड इसलिए तेजी से जारी कर रहे हैं क्योंकि इस समय आपको पैसे की जरूरत है और यह आपके पास पहुंचना चाहिए। टैक्स रिफंड के पैसे को हमने अपनी प्रोत्साहन की गणना में शामिल नहीं किया है। इसके बाद से रिफंड जारी करने का काम और तेज किया गया।