Indigo Airline ने 500 Airbus का दिया ऑर्डर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय विमानन जगत के लिए बताई बड़ी उपलब्धि

Indigo Airline ने 500 Airbus का दिया ऑर्डर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय विमानन जगत के लिए बताई बड़ी उपलब्धि
X
सिंधिया ने कहा पिछले 10 दिन में हवाई किराए में 16-64 फीसदी तक आई गिरावट

नईदिल्ली/वेबडेस्क। किफायती विमानन सर्विस मुहैया कराने वाली एयरलाइंस इंडिगो ने यूरोपीय विमान विनिर्माता कंपनी एयरबस को एक बड़ा ऑडर दिया है। इंडिगो ने एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर देने का ऐलान किया है। हालांकि, इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्यौरा अभी सामने नहीं आया है।

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे भारत के नागर विमानन के क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। सिंधिया ने कहा कि पिछले 10 दिन में हवाई किराए में 16-64 फीसदी तक की गिरावट आई है।सिंधिया ने मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन के एयरबस से 500 विमानों के सौदे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। नागर विमानन मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक सौदा एयर इंडिया के एयरबस और बोइंग को संयुक्त रूप से दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से काफी साम्यता रखता है। सिंधिया ने कहा कि 2014 में भारतीय वाहकों के साथ विमानों की कुल संख्या 400 थी, जो अब 75 फीसदी की वृद्धि के साथ 700 हो गई है।उन्होंने हाल के दिनों में विमान किराए में बढ़ोतरी के पीछे के दो कारण बताते हुए कहा कि एक तो हाई सीजन था, उसी हाई सीजन में एक एयरलाइन का संचालन बंद हो गया था, लेकिन पिछले 10 दिनों के अंदर 16 से 64 फीसदी तक किराए घटे हैं।

बता दें कि कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का पक्का ऑर्डर दिया गया है। यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की ओर से दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है। इंडिगो एयरलाइन के नए विमान ऑर्डर में ए320 नियो, ए321 नियो और ए321 एक्सएलआर विमान शामिल हैं। इंडिगो ने जारी बयान के मुताबिक वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 अतिरिक्त विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब एक हजार विमान हो चुके हैं, जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी। इंडिगो के बेड़े में फिलहाल 300 से ज्यादा विमान हैं। कंपनी ने इसने पहले भी 480 विमानों के ऑर्डर दिए थे, लेकिन अभी तक उनकी आपूर्ति नहीं हो पाई है।


Tags

Next Story