सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप घटा

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप घटा
X

मुंबई। सेंसेक्‍स की टॉप-10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,07,566.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट में आधा नुकसान अकेले रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) को उठाना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया।

सेंसेक्‍स की टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में आरआइएल का मार्केट कैप 55,565.21 करोड़ रुपये घटकर 12,64,243.20 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 16,197.55 करोड़ रुपये घटकर 3,12,327.04 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की 12,494.45 करोड़ रुपये नुकसान के साथ 3,18,697.88 करोड़ रुपये रह गई है।

इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 11,681.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,51,272.18 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 5,467.63 करोड़ रुपये घटकर 4,00,093.61 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसके अलावा इंफोसिस का मार्केट कैप 3,751.92 करोड़ रुपये घटकर 5,69,352.11 करोड़ रुपये रह गई है, जबकि एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2,408.22 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 8,22,616.51 करोड़ रुपये पर आ गया।

लेकिन, टीसीएस का मार्केट कैप 1,812.54 करोड़ रुपये बढ़कर 11,34,924.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 364.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,43,924.22 रुपये पर, जबकि 62.77 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,56,741.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसके बावजूद टॉप 10 कंपनियों की सूची में आरआइएल पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

Tags

Next Story