MG ने लांच की अपनी इलेक्ट्रिक कार Comet, टाटा टिआगो को देगी कड़ी टक्कर
वेबडेस्क। ब्रिटिश कंपनी मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया यानी MG ने आज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को लांच कर दिया है। यह शहरी इस्तेमाल के लिए एक छोटी कार की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। भारत में ये कार टाटा टियागो EV को कड़ी टक्कर देगा।
कलर ऑप्शन -
यह कार चार कलर ऑप्शंस सीरेनिटी ग्रीन, फ्लेक्स रेड, बीच बे ब्लू, और सनडाउनर ऑरेंज कलर में उपलब्ध है।
बुकिंग एवं डिलीवरी
भारत में इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। इसी माह से इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
बैटरी एवं चार्ज
MG Comet EV में 17.3 kwh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह 3.3kW चार्जर से 5 घंटे में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। ये एक चार्ज में 230 किमी चलती है।
फीचर्स
MG Comet EV में 10.25 इंच का फ्लोटिंग डिस्प्ले दी गई है, जिसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए इस्तेमाल होता है। इसके आलावा ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉइस कमांड जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के ऑप्शन हैं।
सिटिंग कैपेसिटी
EV में दो दरवाजे दिए गए हैं और इसकी सिटिंग कैपेसिटी 4 लोगों की हैं।
कीमत
MG Comet EV की शुरुआती कीमत 7,98,00 रुपये रखी गई है। इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से होगा।