ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में छुट्टी का माहौल

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में छुट्टी का माहौल
X
एशियाई बाजारों में आज छुट्टी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में सिर्फ 1 में आज कारोबार हो रहा है, शेष 8 बाजारों में आज नए साल की छुट्टी है।

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार दबाव का सामना करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते रहे। एशियाई बाजारों में आज छुट्टी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में सिर्फ 1 में आज कारोबार हो रहा है, शेष 8 बाजारों में आज नए साल की छुट्टी है।

पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में कंसोलिडेशन होता नजर आया, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,771.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.45 प्रतिशत टूट कर 15,026.49 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,673.27 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,733.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.11 प्रतिशत उछल कर 7,543.18 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,751.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में आज सिर्फ गिफ्ट निफ्टी में कारोबार हो रहा है। इसके अलावा शेष 8 बाजारों में आज नए साल की छुट्टी होने की वजह से कोई कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,854 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

Tags

Next Story