मोदी सरकार ने नए साल में बेटियों को दिया तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना की बढ़ाई ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में वृद्धि
नईदिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने नए साल की शुरुआत से पहले बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने आज शुक्रवार को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजना की ब्याज दर में वृद्धि की है। अब इस योजना के लाभार्थियों को पहले से लाभ मिलेगा।
सरकार ने आज शुक्रवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए तीन वर्ष की सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की है। सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में 0.20% की बढोत्तरीकी है। जिसके बाद सुकन्या की ब्याज दरें 8.20 फीसदी हो गई है। इसके अलावा 3 साल की एफडी की दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की है। वहीँ अन्य छोटी बचत योजनाओं पर दरें बरकरार रखी गई हैं।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना को लांच किया था। यह योजना बेटी की की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए है। इस योजना के लिए बेटी की आयु 10 साल से कम होना चाहिए। एक परिवार दो सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकता है। ये खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर ऑफलाइन खोला जा सकता है।इस खाते में न्यूनतम निवेश 250 और अधिकतम १.5 लाख रूपए प्रतिवर्ष तक जमा कर सकते है। इसकी अवधि 21 साल है, इसके लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता या कानूनी अभिभावक की फोटो आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा।