मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, पहले 20, फिर 200-अब 400 की मांग
X
मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी
By - स्वदेश डेस्क |31 Oct 2023 12:26 PM IST
Reading Time: ई-मेल भेजकर इस बार उनसे 400 करोड़ रुपये मांगे हैं
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने ई-मेल भेजकर इस बार उनसे 400 करोड़ रुपये मांगे हैं।
धमकियों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी। तीसरे ई-मेल में लिखा है, 'आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हम फिर भी आपको मार सकते हैं।'मुकेश अंबानी से पहली बार ई-मेल भेजकर 20 करोड़ रुपये और दूसरी बार 200 करोड़ रुपये मांगे गए थे।बीते साल भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
Next Story