गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
दिल्ली। सोमवार की तरह मंगलवार को भी शेयर बाजार अच्छी शुरुआत के बाद ऊंचाई से फिसल गया। मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 413.89 अंक टूटकर 33,956 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी बिकवाली हावी रही, जिसकी वजह से निफ्टी 120 अंकों की गिरावट के साथ 10,046 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स में इंडसइड 2.67 %, सनफार्मा 1.90 %, महिंद्रा एंड महिंद्र 1.04 %, एचडीएफसी 0.57 %, एशियन पेंट्स 0.39 % तेजी के साथ बंद हुए। वहीं हरे निशान पर बंद वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और टीसीएस भी रहे। इनके अलावा सेंसेक्स के बाकी शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
शेयर बाजार में अब भारी गिरावट शुरू हो गई है। सेंसेक्स 410 अंक टूटकर 33,960.57 के स्तर पर आ गया है तो वहीं निफ्टी में भी 120.35 अंकों की गिरावट है। निफ्टी अब 10,047.10 के स्तर पर है।
शेयर बाजार में अब बिकवाली हावी हो गई है। सेंसेक्स 208.39 अंकों के नुकसान के साथ 34,162.19 के स्तर पर आ गया है। वहीं नफ्टी भी 64.00 (-0.63%) फिसलकर 10,103.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिडकैप 50, ऑटो, निफ्टी बैंक जैसे इंडेक्स पर भारी दबाव देखा जा रहा है।
शेयर बाजार कल की तरह आज भी मजबूत शुरुआत के बाद फिसल गया है। सेंसेक्स आज दिन के ऊंचे स्तर 34,811.29 से फिसलकर 34,347.11 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी अब 10,291.15 के ऊंचे स्तर को छोड़ दिन के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
बाजार में बढ़त कायम है। सेंसेक्स 222.01 अंकों की उछाल के साथ 34,592.59 के स्तर पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी में भी 72.45 (0.71%) अंकों की बढ़त देखी जा रही है। निफ्टी अब 10,239.90 के स्तर पर कारोबार कर कर रहा है। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मीडिया और पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, प्रइवेट बैंक, रियलिटी, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर हैं।
आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 150.21 अंकों की बढ़त के साथ 34,520.79 के स्तर पर खुला तेा वहीं निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत 10,181.15 के स्तर पर मजबूती के साथ की। बता दें सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती के साथा खुले लेकिन मामूली बढ़त पर बंद हुए। हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, यूपीएल, टाटा मोटर्स निफ्टी में अभी टॉप गेनर हैं तो वहीं गेल, इन्फ्राटेल, आयशर मोटर, नेस्ले, मारुति जैसे दिग्गज स्टॉक नुकसान में हैं।
सोमवार को सेंसेक्स 83.34 अंकों की बढ़त के साथ 34,370.58 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सुबह यह 553.93 अंकों की उछाल के साथ 34,841.17 के स्तर पर खुला था वहीं निफ्टी भी 10300 के ऊपर अपने कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन मुनाफावसूली के चलते यह भी 10,328.50 की ऊंचाई से फिसलकर 10,167.45 के स्तर पर बंद हुआ।