भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होगी निसान मैग्नाइट, ₹5.50 लाख हो सकती है कीमत
नई दिल्ली। निसान मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट SUV की ऑफिशल लॉन्च डेट आ गई है। यह कार भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले खबरें थी कि लॉन्चिंग 26 नवंबर को होगी। देशभर में स्थित डीलर्स ने कार के लिए प्री-बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। कार चार वेरियंट्स- XE, XL, XV High और XV Premium में लॉन्च की जाएगी। इसके अधिकतर फीचर्स का खुलासा कंपनी पहले ही कर चुकी है। 2 दिसंबर को कीमत का ऐलान किया जाएगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कार के बेस मॉडल की कीमत करीब 5.50 लाख रुपये हो सकती है, वहीं सभी फीचर्स के साथ आने वाले टॉप मॉडल का प्राइस 9.50 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) हो सकता है। बता दें इस सेगमेंट की किआ सॉनेट 6.71 लाख रुपये और हुंडई वेन्यू 6.75 लाख रुपये से शुरू होती है।
निसान मैग्नाइट में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जो 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हैं। ये पहला इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, वहीं दूसरा इंजन 100bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों ही इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा, हालांकि CVT का ऑप्शन सिर्फ टर्बो पेट्रोल इंजन तक ही सीमित होगा।
निसान की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, LED हेडलैंप्स, प्रीमियम लेदर ऐक्सेन्ट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स (सिर्फ टर्बो पेट्रोल में) मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी थेफ्ट अलार्म, रियर पार्किंग कैमरा जैसी चीजें दी जाएंगी।