एक बार फिर डीजल की कीमत में हुआ इजाफा, पेट्रोल का भाव स्थिर
नई दिल्ली। पिछले 4 चार दिनों तक पेट्राल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं करने के बाद एक बार फिर डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। हालांकि, पेट्रोल की कीमत में लगातार पाचवें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पिछले एक महीने में डीजल की कीमत में 11.23 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी हुई है, जबकि इतने दिनों में पेट्रोल भी 9.17 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में डीजल की कीमत 80.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 79.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 82.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 76.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल महंगा होकर 78.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।