निर्मला सीतारमण पेश करेगी पेपरलेस बजट, मोबाइल ऐप पर भी होगा उपलब्ध

निर्मला सीतारमण पेश करेगी पेपरलेस बजट, मोबाइल ऐप पर भी होगा उपलब्ध
X

नईदिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेपरलेस रूप में पेश करेंगी। वह 1 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। जाे आने वाले वित्त वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों की दशा और दिशा को तय करेगा।

इस बार आम बजट आपके मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा। यूनियन बजट मोबाइल ऐप का उपयोग करने लिए कोई भी व्यक्ति http:ndiabudget.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से भी आप इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

लाइव प्रसारण होगा -

वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट का लाइव प्रसारण डीडी न्यूज और संसद टीवी पर भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह डीडी न्यूज, संसद टीवी, और अन्य समाचार चैनलों पर भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल और यूट्यूब पर भी आम बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

मोबाइल एप पर मिलेगा बजट -

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण जब पूरा कर लेंगी, तब मोबाइल ऐप पर आम बजट के डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे। यह मोबाइल ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि सरकार ने साल 2021 में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया था। उस वक्त संसद सदस्यों और आम जनता को बजट डॉक्यूमेंट एक्सेस कराने के लिए यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था।

विभिन्न सेक्टर को बड़ी उम्मीदें -

उल्लेखनीय है कि इस बार वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट से विभिन्न सेक्टर को बड़ी उम्मीदें हैं। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में सरकार का मुख्य फोकस स्वास्थ्य और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास था लेकिन इस साल कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे आम आदमी को भी इस बार बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। ऐसे में देश की जनता के जख्मों पर सरकार आम बजट के जरिए अवश्य मरहम लगाने का काम करेगी।

Tags

Next Story