17 दिनों में दिल्‍ली में पेट्रोल 1.65 रुपये प्रति लीटर महंगा

17 दिनों में दिल्‍ली में पेट्रोल 1.65 रुपये प्रति लीटर महंगा
X

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल की कीमत में फिर बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है।

तेल कंपनियों ने पिछले 17 दिनों में दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम में 1.65 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी किया है, जबकि डीजल की कीमत में पिछले 31 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 85.04, और 83.57 रुपये, प्रति लीटर हो गया है। वहीं, देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 73.56 रुपये, 80.11 रुपये, 78.86 रुपये और 77.06 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

Tags

Next Story