खुदरा महंगाई मार्च महीने में घटकर रही 5.91 फीसदी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी और लॉकडाउन के बीच सरकार को राहत देने वाली खबर आई है। मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) 5.91 फीसदी के स्तर पर रही, जो फरवरी के 6.6 फीसदी की तुलना में कम है। हालांकि, अगर हम पिछले साल के मार्च महीने से इसकी तुलना करें तो यह बढ़ी हुई है। दरअसल मार्च 2019 में खुदर महंगाई दर 2.86 फीसदी थी।
केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा मंहगाई दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जनवरी 2020 में ये 7.59 फीसदी थी, फरवरी में 6.58 फीसदी पर आ गई। खुदरा महंगाई दर मार्च महीने में 5.91 फीसदी थी, जो उससे पहले दिसंबर 2019 में 7.35 फीसदी, नवंबर में 5.54 फीसदी और अक्टूबर में 4.62 फीसदी रही थी।
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से खाद्य वस्तुओं की मांग में आई कमी और खपत घटने से खुदरा महंगाई की दर में गिरावट आई है। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती की वजह से भी महंगाई दर में जितनी कमी की उम्मीद पहले की जा रही थी उससे ज्यादा कमी देखी जा रही है।