सेंसेक्स 173 और निफ्टी 43 अंक टूटकर बंद

सेंसेक्स 173 और निफ्टी 43 अंक टूटकर बंद
X

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और देश में लॉकडाउन आगे बढ़ने की आशंका में शेयर बाजार आज लाल निशान के साथ खुले। खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली, लेकिन दोपहर तक शेयर बाजार सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 173 अंक लुढ़ककर 29893 के स्तर पर और निफ्टी 43 अंक टूटकर 8747 के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार को एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज यानी बुधवार 8 अप्रैल 2020 को 365 अंक के नुकसान के साथ 29701 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान पर खुला। वहीं सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर 31,208 को छूआ।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल में तेजी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को 70 पैसे लुढ़क कर 76.34 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा मंगलवार को 49 पैसे की बढ़त के साथ 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा। यह 19 पैसे टूटकर 75.83 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कुछ देर बाद 75.81 रुपये प्रति डॉलर तक पहुँचने के बाद इस पर लगातार दबाव रहा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में 0.4 प्रतिशत की तेजी और अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से भी भारतीय मुद्रा कमजोर हुई। कारोबार की समाप्ति तक रुपया 70 पैसे टूटकर 76.34 रुपये प्रति डॉलर तक फिसलता हुआ इसी स्तर पर बंद हुआ। इसका पिछला रिकॉर्ड न्यूनतम बंद भाव 76.20 रुपये प्रति डॉलर था जो इस साल 23 मार्च को रहा था। हालाँकि बीच कारोबार में 24 मार्च को यह 76.40 रुपये प्रति डॉलर तक उतर चुका है।

सेंसेक्स और निफ्टी अब दोनों लाल निशान पर आ गए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 262.71अंक यानी 0.87% टूटकर 29,804.50 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 7 अंकों का गोता लगाकर 8,722.10 के स्तर पर है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में बुधवार को उस समय पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली, जब टोटल एसए ने कंपनी के साथ सौर ऊर्जा संयुक्त उद्यम बनाने के लिए 3,707 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की। कंपनी के शेयर बीएसई में 4.90 प्रतिशत बढ़कर 166.80 पर पहुंच गए। एनएसई में इसमें 4.97 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

सुबह की बढ़त शेयर बाजार बरकरार नहीं रख पाया। सेंसेक्स आज के अपने उच्च स्तर 31227 से 1000 ज्यादा अंक टूट चुका है। वहीं निफ्टी भी अपने आज के उच्च स्तर 9131 से 275 अंकों का नुकसान झेल कर 8856 पर आ गया है।

शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज के अपने उच्च स्तर 31,227.97 को छुआ तो वहीं निफ्टी भी एक समय 9,131 के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स 517 अंकों की बढ़त के साथ 30,584.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी करीब 8900 के स्तर पर। अगर सेक्ट की बात करें तो निफ्टी फार्मा 3.54 फीसद, निफ्टी मिड कैप 3.16, निफ्टी एफएमसीजी 3.00, स्माल कैप 2.96, मेटल 2.47, रियलटी 2.25, पीएसयू बैंक 1.49, बैंक 1.18 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सुबह गिरावट के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 114.अंकों की तेजी के साथ 30,181.59 के स्तर पर तो निफ्टी 57.55 अंक चढ़कर 8,849.75 के स्तर पर पहुंच गया।

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाउ जोंस 0.12% की गिरावट के साथ 26.13 अंक नीचे 22,653.90 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.33% गिरावट के साथ 25.98 अंक नीचे 7,887.26 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.16% गिरावट के साथ 4.27 पॉइंट नीचे 2,659.41 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट भी 0.30% गिरावट के साथ 8.54 पॉइंट नीचे 2,812.22 पर बंद हुआ।

बता दें मंगलवार को सेंसेक्स 2476.26 अंकों की ऐतिहासिक बढ़त के बाद के स्तर पर 30,067.21 बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 8,800 के करीब पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक दिन के सबसे ऊंचे स्तर 30,157.65 को भी छुआ। उछाल की वजह कोरोना महामारी को काबू में करने की उम्मीद से एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही। इसके अलावा तेल उत्पादक देशों की बैठक में देरी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भी बाजार को बल मिला।

मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों की संपत्ति 7,71,377 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सेंसेक्स 2,476.26 अंक मजबूत होकर 30,067.21 अंक पर बंद हुआ था। इस तेजी के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 8 लाख करोड़ रुपये उछलकर 1,16,38,099.98 करोड़ रुपये पहुंच गया।

बता दें दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक करीब 82000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं तीन लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में लगभग 2000 लोगों ने दम तोड़ा। यहां अब तक 12 हजार 841 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर भारत की बात करें तो मंगलवार शाम तक की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 4789 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 352 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 124 हो चुकी है।

Tags

Next Story