सेंसेक्स 469 अंक फिसला, निफ्टी फिर 9000 के नीचे बंद
नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 469.60 अंक फिसल कर 30,690.02 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 118.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,993.85 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज दिनभर के कारोबार के सबसे निचले स्तर 30,474.15 को छूने के बाद 30,690 पर क्लोज हुआ।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार 13 अप्रैल को हरे निशान के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेजी के साथ खुला पर चंद मिनटों में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर आ गए।
सेंसेक्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस के स्टॉक 10 प्रतिशत से अधिक नुकसान के साथ बंद हुए। इसके बाद नुकसान में बंद होने वाले स्टॉक एमएंडएम, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा का स्थान रहा। वहीं दूसरी ओर, एलएंडटी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट्स और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के टॉप गेनर ये रहे..
प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने सोमवार को कहा कि उसने उपन्यास कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में पीएम-केयर्स फंड और राज्य सरकार के कुछ फंडों के लिए 26 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनएसई समूह के कर्मचारी भी इस उद्देश्य के लिए PM-CARES फंड की ओर एक दिन के वेतन का अलग से योगदान दे रहे हैं।
सेंसेक्स 519 अंक लुढ़क कर 30,640.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी एक बार फिर 9000 के नीचे आ गया है। निफ्टी अब 132 अंक टूटने के बाद 8,979.85 के स्तर पर है। अगर निफ्टी के टॉप लूजर की बात करें तो बजाज फाइनेंस 10.64 फीसद, जी लिमिटेड 10.08 फीसद, टाइटन 5.24 फीस की गिरावट के साथ लाल निशान पर हैं।
तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और उसके साथियों के उत्पादन में कटौती पर सहमति जताने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने से सोमवार को एयरलाइन और तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में गिरावट हुई। स्पाइस जेट के शेयर 4.90 प्रतिशत गिरकर 44.60 पर आ गए। इसी तरह इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर भी 4.74 प्रतिशत गिरकर 990 रुपये पर थे। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में 3.87 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 199.85 रुपये पर आ गया। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 2.52 प्रतिशत गिरकर 336.35 रुपये पर और इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.70 रुपये के भाव पर थे।
सोमवार को वायदा बाजार में अब तक के कारोबार में सोने की कीमतों लगातार चढ़ रही हैं और इसने एक बार फिर 45909 रुपए प्रति दस ग्राम का नया ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड बना लिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून के भाव में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और यह उछलकर 45,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे फिसलकर 76.43 के स्तर पर आ गया। मु्द्रा कारोबारियों का कहना है कि बाजार प्रतिभागी कोरोना वायरस संक्रमण में तेज वृद्धि से चिंतित हैं, जिससे आर्थिक संकट बढ़ सकता है। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 76.32 पर खुला और फिर पिछले बंद के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 76.43 पर आ गया। रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 76.28 पर बंद हुआ था।
बंधन बैंक ने सोमवार को कहा कि मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसकी कुल जमा राशि 32 फीसदी बढ़कर 50,073 करोड़ रुपए हो गई। बैंक के पास मार्च 2019 के अंत तक कुल 43,232 करोड़ रुपये जमा थे। बंधन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल जमा राशि में खुदरा जमाओं की 78.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो बीते वर्ष के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2020 तक 44,760 करोड़ रुपये हो गई।
सेंसेक्स अब 568.26 अंक टूटकर 30,591.36 के स्तार पर है तो वहीं निफ्टी 9000 के नीचे आ गया है। निफ्टी 162.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,949.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीते गुरुवार को सेंसेक्स 1265 अंक उछल कर 31159 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9100 का स्तर फिर पाने में कामयाब रहा। बैंक, फार्मा, ऑटो सेक्टर में अधिक तेजी देखी गई। वहीं अगर निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सिप्ला, टाइटन और टाटा मोटर्स प्रमुख रहे। जबकि हिन्दुस्तान लीवर,डॉक्टर रेड्डी, इंडसंड बैंक, यूपीएल के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में ऊपर थे।