फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों मे उछाल से बाजार मजबूत, बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों मे उछाल से बाजार मजबूत, बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
X

मुंबई। शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला लगातार तीसरे दिन बुधवार को जारी रहा। फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त मजबूती से बाजार को काफी बल मिला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1147.76 अंक की तेजी के साथ 51444.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 326.50 अंक ऊपर जाकर 15245.60 के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों का कहना है कि तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों के सकारात्मक दायरे में पहुंचने से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है।इस दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे लेवल 51,539 को भी छुआ। आज मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई इसीलिए निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स 3-3% की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि ऑटो सेक्टर में बिकवाली के चलते ऑटो इंडेक्स 0.66% की गिरावट के साथ 10,673.10 पर बंद हुआ। वहीं रुपया भी 65 पैसे के जोरदार उछाल के साथ प्रति डॉलर 72.72 पर बंद हुआ।

Tags

Next Story