10000 के करीब पहुंचा Nifty, सेंसेक्स 522 अंकों की उछाल के साथ बंद

10000 के करीब पहुंचा Nifty, सेंसेक्स 522 अंकों की उछाल के साथ बंद
X

मुंबई। आज शेयर बाजार में लगातार 5वें कारोबारी दिन को भी मजबूती देखने को मिली। आर्थिक सुधारों पर पीएम नरेंद्र मोदी के सख्त इरादों से बाजार में भी जोश दिखा। वहीं 1 जून को केरल के तटों को मानसून ने भी छू लिया। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 522.01अंकों की बढ़त के साथ 33,825.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10000 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी आज 152.95 अंकों की तेजी के साथ 9,979.10 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 18 पैसे मजबूत होकर 75.36 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एलएंडटी रिलांयस इंडस्ट्रीज जैसे स्टॉक हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर, भारती एयरटेल, हीरो मोटर, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, आईटीसी और मारुति नुकसान के साथ बंद हुए। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स जैसे पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, प्रइवेट बैंक, रियलिटी, आईटी और फार्मा हरे निशान के साथ बंद हुए।

रिफॉर्म पर PM मोदी के सख्त इरादों से बाजार में भी जोश देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स अब 457.52 अंक उछलकर 33,761.04 पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी भी 125.85 (1.28%) अंकों की बढ़त के साथ 9,952.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के 125 साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि कोरोना संकट के बीच हमें देश के लोगों के जीवन को तो बचाना ही है साथ ही साथ अर्थव्यवस्था को स्थिर भी करना है। भारत अपनी ग्रोथ को जल्द वापस पा लेगा। उन्होंने कहा, 'वी विल गेट अवर ग्रोथ बैक'।

लगातार पांचवें कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि सुबह के मुकाबले शेयर बाजार की चाल थोड़ी सुस्त पड़ गई है। सेंसेक्स में बढ़त अब केवल 186.84 अंकों की रह गई है। सेंसेक्स इस समय 33,490.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 49.70 (0.51%) अंकों की तेजी के साथ 9,875.85 के स्तर पर।

रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान छह पैसे गिरकर 75.60 के स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेज शुरुआत और विदेशी कोषों की आवक से रुपये को मजबूती मिली, लेकिन डॉलर की मजबूती, अमेरिका-चीन के बीच तनाव और मूडीज के भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग में कमी करने से स्थानीय मुद्रा पर दबाव बना। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.57 पर कमजोरी के साथ खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 75.60 पर आ गया। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.54 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 331.13 अंक या 0.99% की उछाल के साथ अब 33,634.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 101.35 (1.03%) अंकों की छलांग के साथ 9,927.50 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 50 के 44 शेयर हरे निशान पर हैं। जबकि सेंसेक्स के 30 में से 24 स्टॉक बढ़त पर हैं। निफ्टी टॉप गेनर में कोटक महिंद्र बैंक, टाटा मोटर्स, जी लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटर्स प्रमुख स्टॉक हैं तो वहीं कोल इंडिया, एल एंड टी, बीपीसीएल, आईटीसी और आईसीआईआई बैंक टॉप लूजर हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 146.67 अंकों की उछाल के साथ 33,450.19 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 184 अंक ऊपर 33,488.25 के स्तर पर था वहीं निफ्टी में भी 54 अंक की उछाल देखी जा रही थी।

सोमवार को सेंसेक्स 879.42 अंकों की छलांग के साथ 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं अनलॉक के पहले दिन निफ्टी भी 245.85 अंकों की बढ़त के साथ के स्तर पर 9,826.15 लॉक हुआ। मेटल सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली थी।

भारत के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को बंद होने के दो दिन पहले ही सोमवार को 1.1 गुना अधिक सब्सक्राइव किया गया। शेयर बाजारों पर उपलब्ध आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली। आंकड़ों के अनुसार, 42.26 करोड़ शेयरों की पेशकश की तुलना में 46.04 करोड़ शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं। यह पेशकश की तुलना में 8.9 प्रतिशत अधिक है। बीएसई पर 44.85 करोड़ शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं। इसके अलावा एनएसई पर 0.57 करोड़ शेयरों के लिये तथा आर-वैप के जरिये रजिस्ट्रार के माध्यम से 0.62 करोड़ शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं।

पूंजी बाजार नियामक सेबी द्वारा गठित एक समिति ने सुझाव दिया है कि निजी मुनाफे के लिये काम न करने वाले संगठन अपने बांड सीधे 'सोशल एक्सचेंजों में सूचीबद्ध करा सकते हैं। समिति ने कहा है कि इस तरह के 'सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) मौजूदा शेयर बाजारों में ही स्थापित किये जा सकते हैं। सोशन स्टॉक एक्सचेंज पर सुझाव देने के लिये गठित इस समिति का कहना है कि ऐसा होने से एसएसई मौजूदा बाजारों की उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

इन बाजारों की ग्राहक संपर्क सुविधाओं के जरिये निवेशकों, दानदाताओं और सामाजिक उद्यमों (मुनाफा कमाने और बिना मुनाफे वाले दोनों) से संपर्क भी साधा जा सकेगा। समिति ने पूंजी बाजार नियामक को सौंपी अपनी रिपोर्ट में इस तरह की सिफारिशें की हैं। समिति ने इसके साथ ही वित्तपोषण के लिये भी कई तरह की प्रणालियां सुझाईं हैं। इनमें एक सुझाव वैकल्पिक निवेश कोष के तहत सामाजिक उद्यम कोष (एवीएफ) का भी सुझाव दिया गया है। इसके अलावा एसएसई के तहत धन जुटाने वाले संगठनों के लिये एक नए न्यूनतम रिपोर्टिंग मानक का भी प्रस्ताव किया गया है।

Tags

Next Story