दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बीच हलकी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बीच हलकी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
X

मुंबई। शेयर बाजार के लिए आज का दिन मजबूती वाला दिन साबित हुआ। हालांकि आज कारोबार की शुरुआत से लेकर कारोबार के अंत तक जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन अंत में शेयर बाजार मजबूती के साथ हरे निशान में ही बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 138.59 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ, वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 32 अंक की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 130.66 अंक की छलांग के साथ 52,967.87 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में ही हुई खरीददारी के बल पर सेंसेक्स एक बार उछलकर 53 हजार का आंकड़ा भी पार कर गया। लेकिन 53,008.53 अंक के स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में तेज मुनाफावसूली शुरू हो गई। जिसके कारण थोड़ी देर में ही सेंसेक्स गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उस समय तक के टॉप लेवल यानी 53,008.53 अंक से 354.76 अंक लुढ़क कर 52,653.77 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स के गिरकर इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में तेजड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया और आक्रामक तरीके से खरीदारी शुरू कर दी।सेंसेक्स 53 हजार के ऊपर के स्तर पर टिक नहीं सका और अंत में सिर्फ 138.59 अंक की मजबूती के साथ 52,975.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में मामूली बढ़त -

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी आज 32.75 अंक की उछाल के साथ 15,856.80 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत में ही मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी उस समय के टॉप लेवल से 108.05 अंक का गोता लगाकर 15,768.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी ने भी छलांग लगाना शुरू कर दिया। दोपहर दो बजे के करीब निफ्टी भी आज के लो लेवल से 131.40 अंक की तेजी के साथ 15,899.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी 15,900 अंक के रेजिस्टेंस लेवल को पार नहीं कर सका। इस स्तर पर बिकवाली का जोरदार दबाव बन जाने की वजह से अंत में निफ्टी में एक बार फिर गिरावट आ गई। इसके कारण निफ्टी सिर्फ 32 अंक की मजबूती के साथ 15,856.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टर्स का हाल -

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर ने तो शेयर बाजार को मजबूती दी ही, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और फार्मा सेक्टर से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली। मीडिया और ऑटो सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा। कुल मिलाकर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होकर निवेशकों को काफी राहत पहुंचा गया।

Tags

Next Story