शेयर बाजार एक बार फिर 59 हजार के पार जाकर बंद हुआ, रियल्टी सेक्टर में तेजी
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जोरदार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। सोमवार को जहां शेयर बाजार पहले सत्र में मजबूती हासिल करने के बाद दूसरे सत्र में जोरदार गिरावट का शिकार हुआ था, वहीं आज शेयर बाजार ने पहले सत्र में गिरावट का शिकार होने के बाद दूसरे सत्र में शानदार रिकवरी की। इस जोरदार रिकवरी की बदौलत सेंसेक्स 514.34 अंक की मजबूती के साथ और निफ्टी 165.10 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 139.13 अंक की मजबूती के साथ 58,630.06 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 140 अंक का गोता लगाकर लाल निशान में 58,488.71 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर शेयर बाजार को खरीदारी का सपोर्ट मिलने लगा, जिसके कारण कुछ ही मिनट में सेंसेक्स वापस हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। इस तेजी के बल पर ही सेंसेक्स ने छलांग लगाकर 58,779.42 अंक के स्तर को छू लिया। हालांकि इंट्रा डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स इस स्तर से थोड़ा नीचे आकर कुल 514.34 अंक की मजबूती के साथ 59,005.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 53.60 अंक की मजबूती के साथ 17,450.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद पहले 2 मिनट के अंदर ही निफ्टी ने 30.60 अंक की छलांग लगाई और 17,481.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को आज के टॉप लेवल से 90.55 अंक नीचे लुढ़का दिया जिसके कारण निफ्टी कुछ मिनट के लिए लाल निशान में 17,390.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया।हालांकि अंतिम मिनटों में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी टॉप लेवल से थोड़ा नीचे आकर 165.10 अंक की तेजी के साथ 17,562 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टर में तेजी -
आज दिन भर के कारोबार में ऑटो और पीएसयू बैंक सेक्टर के अलावा हर सेक्टर में चौतरफा तेजी बनी रही। दिन के पहले सत्र में जहां ऑटो सेक्टर के अलावा बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और सर्विसेज सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ था। दूसरे सत्र में ऑटो को छोड़ शेष सभी सेक्टर की स्थिति काफी सुधर गई। दूसरी ओर रियल्टी सेक्टर, मीडिया, मेटल, फार्मा, एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में लगातार हुई खरीदारी के जोर ने शेयर बाजार को आज जबरदस्त मजबूती दी।
गेनर और लूजर -
शेयर बाजार की चाल के कारण निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 3.57 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.55 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.94 फीसदी,फार्मा इंडेक्स 1.29 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.17 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.09 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.73 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.59 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.46 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।
गेनर और लूजर -
दिग्गज शेयरों में आज जेएसडब्ल्यू स्टील 5.56 फीसदी, ओएनजीसी 5.21 फीसदी, बजाज फाइनेंस 4.99 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.43 फीसदी और आईटीसी 3.42 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर मारुति सुजुकी 2.48 फीसदी, बीपीसीएल 1.52 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.42 फीसदी, बजाज ऑटो 1.21 फीसदी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।