Share Market : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, Tata Consumer और Steel के बढ़े शेयर
मुंबई/वेबडेस्क। सुबह के पहले घंटे में दबाव को झेलने और दिन भर के उतार-चढ़ाव भरे माहौल में कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ दिन की ट्रेडिंग का अंत किया। घरेलू शेयर बाजार ने आज कमजोर शुरुआत की थी, लेकिन शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद बाजार में खरीदारी का जोर बनने लगा। खासकर दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारी में तेजी आई, जिसकी वजह से शेयर बाजार ने निचले स्तर से रिकवरी कर हरे निशान में आज के कारोबार का अंत किया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
पूरे दिन के कारोबार के दौरान कमोडिटी, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदार हावी रहे, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.20 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 290.83 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 290.03 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 80 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
सेंसेक्स में बढ़त
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,709 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,957 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,630 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 122 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,060 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,086 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 974 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई के सेंसेक्स ने आज 27.68 अंक की कमजोरी के साथ 63,115.48 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक गिरकर 63,013.51 अंक तक पहुंच गया। लेकिन शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद बाजार में लिवाली का जोर बनने लगा। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स ने 85.35 अंक की बढ़त के साथ 63,228.51 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
निफ्टी में बढ़त -
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 28.45 अंक की तेजी के साथ 18,744.60 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक गिर कर 18,690 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का जोर बन जाने के कारण निफ्टी उछल कर 18,769.70 अंक तक भी पहुंचा। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 39.75 अंक की तेजी के साथ 18,755.90 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
गेनर्स और लूजर्स -
दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 5.20 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.38 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.38 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू 2.14 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस 0.98 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.97 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.83 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.77 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 0.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।