शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड, निफ्टी 16900 के पार, सेंसेक्स 57 हजार के करीब पंहुचा

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड, निफ्टी 16900 के पार, सेंसेक्स 57 हजार के करीब पंहुचा
X

मुंबई। टाटा स्टील, रिलायंस, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारूति और बजाज फाइनेंस सहित कई कंपनियों के शेयर हुई जबरदस्त खरीददारी के कारण सप्ताह के पहले दिन शानदार तेजी देखने को मिली। सुबह से चल रही उठापठक के बाद शाम को बाजार नए रिकार्ड के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 765.04 अंकों (1.36 फीसदी) की जोरदार बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.85 अंकों (1.35 फीसदी) की तेजी के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ।

दिन के शुरुआत में बाजार में दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 321.99 अंक की तेजी के साथ 56,446.71 के स्तर पर और निफ्टी 103.30 अंकों (0.62 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,808.50 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला।

टॉप गेनर और लूजर -

बाजार के दिग्गज शेयरों की बात करे तो भारती एयरटेल, डिविस लैब, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और कोल इंडिया आज टॉप गेनर रहे। इन कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। वहीँ क महिंद्रा, आयशर मोटर्स, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और विप्रो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

ये सेक्टर रहे आगे -

आज आईटी सेक्टर के अतिरिक्त सभी सेक्टरों में बढ़त रही। जिसमें बैंक, फाइनेंस, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो और मीडिया शामिल हैं।

Tags

Next Story