शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी, नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी, नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
X

नईदिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही तेजी का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। आज एक बार फिर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना कर कारोबार की शुरुआत की। ये दोनों सूचकांक दिन के पहले सत्र में ही एक बार फिर तेजी का नया रिकॉर्ड बनाते हुए आज के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे। दैनिक कारोबार के दूसरे सत्र में आज बाजार में बिकवाली का जोर होने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में ही बंद होने में कामयाब रहे।

आज कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स ने शानदार तेजी दिखाई। सेंसेक्स 281.67 अंक की मजबूती के साथ 58,411.62 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर खुला। आज का कारोबार शुरू होने के बाद 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 58,464 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स में जोरदार गिरावट भी आई। जिसके कारण ये सूचकांक गिरकर 58,357 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर लिवाली तेज हो गई और 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 385.90 अंक की छलांग के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 58,515.85 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बाजार के इस स्तर पर पहुंचते ही एक बार फिर मुनाफावसूली हुई और सेंसेक्स दोबारा गोता लगाकर आज के टॉप लेवल से करीब 315 अंक नीचे लुढ़क कर 58,200.29 अंक के स्तर तक पहुंच गया।अंत में सेंसेक्स ने 166.96 अंक की मजबूती के साथ 58,296.91 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

निफ्टी में बढ़त -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 75.75 अंक की उछाल के साथ 17,399.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही लगातार उतार और चढ़ाव का सामना करने की वजह से निफ्टी भी ऊपर और नीचे की दौड़ लगाता रहा। दिन के पहले सत्र के कारोबार में ही निफ्टी ने जोरदार खरीदारी के समर्थन से 105.95 अंक की उछाल लेकर दिन के सर्वोच्च स्तर 17,429.55 अंक को स्पर्श किया। बिकवाली के दबाव में निफ्टी आज के टॉप लेवल से 84 अंक का गोता लगाकर 17,345.55 अंक के स्तर तक लुढ़क भी गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में भी लिवाली और बिकवाली का क्रम जारी रहा, जिसकी वजह से निफ्टी में न तो दोबारा तेज उछाल आई और न ही निफ्टी को तेज गिरावट का सामना करना पड़ा। लिवाली बिकवाली के बीच ही निफ्टी ने 54.20 अंक की मजबूती के साथ 17,377.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेक्टोरियल इंडेक्स -

आज दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार को रियल्टी, आईटी, मीडिया, मेटल और ऑटो सेक्टर में हुई खरीदारी का से काफी सपोर्ट मिला। बैंकिंग सेक्टर और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में हुई बिकवाली के कारण बाजार पर दबाव की स्थिति भी बनी। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स आज 3.16 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.50 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.32 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.41 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.42 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.19 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.29 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।

शेयरों का हाल -

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज 13 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करके बंद हुए, वहीं 17 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,495 शेयरों में कारोबार हुआ। जिनमें से 1,695 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। वहीं 1,623 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए। जबकि 177 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

टॉप गेनर -

दिग्गज शेयरों में विप्रो 4.82 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.31 फीसदी, इंफोसिस 1.83 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.65 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.57 फीसदी की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड 1.33 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.22 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.13 फीसदी, ओएनजीसी 1.02 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story