तीन दिन बढ़त बनाने के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 190 नीचे आया
मुंबई। लगातार तीन दिन तक मजबूती का प्रदर्शन करने के बाद शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मुनाफा वसूली का शिकार हो गया। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन बाद में मुनाफा वसूली के दबाव के कारण बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स आज 251.83 अंक की मजबूती के साथ 57,567.11 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण शुरुआती पल में ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 308.41 अंक की मजबूती के साथ 57,623.69 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके तुरंत बाद शेयर बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण तेज बिकवाली ने सेंसेक्स को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। लगातार हुई बिकवाली के कारण शुरुआती 30 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 320.70 अंक का गोता लगाकर 56,994.58 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
हालांकि इस गिरावट के बाद खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश भी की, जिससे सेंसेक्स के स्थिति में मामूली सुधार हुआ, लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स में गिरावट की स्थिति बनी रही। दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में एक बार फिर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीदारी करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश की, जिसके कारण अगले 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 57,345.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद दोबारा शुरू हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को एक बार फिर लाल निशान में धकेल दिया। खरीद बिक्री के बीच सेंसेक्स ने 190.97 अंक की कमजोरी के साथ 57,124.31 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 76.90 अंक की बढ़त के साथ 17,149.50 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने खरीदारी के सपोर्ट से करीब 6 अंकों की बढ़त भी ली, लेकिन उसके बाद शुरू हुई मुनाफा वसूली ने इस सूचकांक को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। चौतरफा हुई बिकवाली के कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 105.95 अंक की गिरावट के साथ 16,966.65 अंक के स्तर तक गिर गया था। हालांकि इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली के जरिये बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, जिससे निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ, लेकिन उसके बाद एक बार फिर बिकवाली का जोर बन गया, जिससे ये सूचकांक लगातार लुढ़कता चला गया।
दोपहर 11 बजे तक बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। इस दौरान निफ्टी 163 अंकों की कमजोरी के साथ 16,909.60 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद अगले 2 घंटे तक बाजार में खरीदारी और बिकवाली दोनों सामान्य स्तर पर होती रही। दोपहर 1 बजे के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने आक्रामक तरीके से खरीदारी शुरू करके निफ्टी को 3 बजे के थोड़ी देर पहले हरे निशान में पहुंचा दिया। इसके बाद दोबारा शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को फिर गिरने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके कारण ये सूचकांक 68.85 अंक की गिरावट के साथ 17,003.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए, जबकि 23 शेयर गिरावट का सामना करके लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 39 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। शेयर बाजार में हुई इस बिकवाली के कारण लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये घटकर 259.78 लाख करोड़ रुपये हो गया।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.08 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.38 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.02 प्रतिशत, विप्रो 0.56 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.93 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.65 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.72 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.71 प्रतिशत और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 1.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।