शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
नईदिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में कई बार खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की। लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत टूट कर बंद हुए।
आज के कारोबार में इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल्टी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली होती रही। इसी तरह फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के शेयरों पर भी लगातार दबाव बना रहा। आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बिकवाली के दबाव की वजह से मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी इंडेक्स 0.50 प्रतिशत से लेकर 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.02 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
बाजार में आज आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 318.90 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 320.96 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.06 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,836 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,380 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,324 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 132 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,083 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 620 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,463 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर बढ़त के साथ और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 192.17 अंक की कमजोरी के साथ 65,437.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 320.63 अंक टूट कर 65,308.61 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक ने निचले स्तर से कुछ हद तक रिकवरी भी की। लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 231.62 अंक टूट कर 65,397.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 82.55 अंक की गिरावट के साथ 19,542.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक 106 अंक लुढ़क कर 19,518.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने दिन में कई बार लिवाली करके इस सूचकांक को सहारा देने की कोशिश की। लेकिन उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 82.05 अंक की कमजोरी के साथ 19,542.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा 1.79 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.29 प्रतिशत, टीसीएस 1.13 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.08 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, आईटीसी 2.69 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.30 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.29 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.08 प्रतिशत और बीपीसीएल 2.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।