शेयर बाजार में बढ़त पर आज लगा ब्रेक, लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में बढ़त पर आज लगा ब्रेक, लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स
X

नईदिल्ली।भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को दिनभर हुई मुनाफावसूली ने लगातार ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना रहे सेंसेक्स और निफ्टी को बुरी तरह से धराशाई कर दिया। इस मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार ने इस हफ्ते की अपनी पूरी बढ़त गंवा दी। सप्ताह के पहले तीन दिन तक लगातार ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सप्ताह के क्लोजिंग लेवल से भी नीचे जाकर बंद हुए। आज सुबह से ही चौतरफा हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स में 615.51 अंक तक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी भी 192.80 अंक तक लुढ़क गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 470.36 अंक की गिरावट के साथ 55,159.13 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक खरीदारों ने सेंसेक्स को संभालने की कोशिश की। इस लिवाली के बल पर सुबह 10 बजे के थोड़ा पहले सेंसेक्स आज की ओपनिंग लेवल से 336.47 अंक ऊपर चढ़कर 55,495.60 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर मुनाफावसूली के चक्कर में तेज बिकवाली शुरू हो गई। दोपहर 11 बजे तक बाजार में लगातार बिकवाली होती रही। 11 बजे के बाद एक बार फिर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण स्थिति में कुछ सुधार हुआ। लेकिन दोपहर 1 बजे के आसपास बिकवाली के भारी दबाव के कारण सेंसेक्स में दोबारा कमजोरी आ गई। दोपहर 2 बजे बिकवाली में कुछ कमी आने और लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स में एक बार फिर सुधार होने की संभावना नजर आई। इस लिवाली के बल पर सेंसेक्स ने जोरदार रिकवरी भी की और 55,500 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन अंत में इंट्रा डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स एक बार फिर फिसल गया और 55,329.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी भी लुढ़का -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 186.35 अंक की गिरावट के साथ 16,382.50 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद लिवाली के बल पर निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में करीब 127.05 अंक का सुधार भी किया। इस सुधार के बाल पर निफ्टी 16,509.55 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल भी रहा, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव ने निफ्टी को दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बाजार में दिनभर लगातार खरीद और बिक्री का दौर जारी रहा, जिसमें ज्यादातर समय बिकवाल हावी बने रहे। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार ने लिवाली के बल पर काफी हद तक रिकवरी भी की, लेकिन अंत में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी दबाव में ही रहा और 118.35 अंक टूटकर 16,450.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

लाल निशान पर बंद -

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव पहले और दूसरे दोनों सत्रों में बना रहा। बीच में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि शेयर बाजार कभी भी हरे निशान में नहीं आ सका। राहत की बात यही रही कि जोरदार गिरावट के बावजूद शेयर बाजार आज का कारोबार बंद होने के समय अपने आज के निचले स्तर से काफी रिकवरी करके बंद होने में सफल रहा।

बैंकिंग - मेटल सेक्टर में गिरावट -

शेयर बाजार के कारोबार पर आज मेटल सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर ने दिनभर दबाव बनाए रखा। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 5.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। मेटल सेक्टर की कंपनियों में से एनएमडीसी के शेयर 9.94 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि वेदांता 9.89 फीसदी और टाटा स्टील 9.09 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

शेयरों का हाल -

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 23 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए। पूरे बाजार के कारोबार की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,331 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 752 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं 2,447 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए, जबकि 132 शेयर के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

टॉप 5 लूजर और गेनर्स -

आज के कारोबार के लूजर और गेनर्स की बात करें तो हिंद यूनिलीवर 4.91 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 4.2 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.48 फीसदी, नेस्ले इंडिया 3.39 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.45 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील 9.09 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 7.44 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.66 फीसदी, यूपीएल 4.83 फीसदी और टाटा मोटर्स 4.06 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story