शेयर बाजार में तेजी से हुई शुरुआत, दोनों सूचकांक ने बनाई बढ़त
नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन के बीच शांति की पहल शुरू होने की खबर से आज दुनियाभर के बाजारों में उत्साह का माहौल दिख रहा है। घरेलू शेयर बाजार ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती एक घंटे के कारोबार में भी थोड़ी देर के लिए हुई मामूली बिकवाली के अलावा बाजार लगातार तेजी के रुख पर कायम है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 369.90 अंक की तेजी के साथ 53,793.99 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 53,911.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर एक बार मुनाफावसूली के चक्कर में तेज बिकवाली भी हुई, जिससे अगले 10 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 53,645.50 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार पर खरीदारों का कब्जा हो गया और सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही खरीद बिक्री के बीच सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 490.61 अंक की मजबूती के साथ 53,914.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 64.55 अंक की बढ़त के साथ 16,078 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी बाजार में हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ऊपर चढ़ते हुए आधे घंटे में ही 16,143.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई बिकवाली के कारण इस सूचकांक में एक बार करीब 70 अंकों की गिरावट भी आई, लेकिन इसके बाद बाजार में जारी लिवाली के जोर ने निफ्टी को भी मजबूती प्रदान कर दी। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 142.75 अंक की मजबूती के साथ 16,156.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 602.95 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,027.04 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 161.65 अंक यानी 1.01 प्रतिशत चढ़कर 16,175.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 581.34.06 अंक की छलांग लगाकर 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,424.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 150.30 अंक की मजबूती के साथ 16,013.45 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।