कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 52,900 के पार
मुंबई। । कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती का रुख बना रहा। बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई। बीएसई का सेंसेक्स 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 134.32 अंक की उछाल भरते हुए 52,904.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 0.26 फीसदी की तेजी आई, जिसके कारण निफ्टी 41.60 अंक की बढ़त के साथ 15,853.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसके पहले आज सुबह भारतीय शेयर बाजार की एकदम फ्लैट शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 31.71 अंक की मामूली तेजी के साथ 52,801.44 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स नीचे की ओर गोता लगाने लगा। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 157.76 अंक का गोता लगाकर 52,611.97 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर तेजड़ियों ने अपना कब्जा जमा लिया, जिसके कारण शेयर बाजार में जोरदार लिवाली शुरू हो गई और सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर बढ़ने लगा।
हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का जोर भी बना, लेकिन लिवाली अधिक होने के कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर ही बढ़ता रहा। बाजार में लिवाली के जोर को इस बात से भी समझा जा सकता है कि सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार में आज के निचले स्तर से 366.61 अंक की छलांग लगाई और दिन के कारोबार के दौरान 52,978.58 अंक के स्तर तक पहुंच गया। सेंसेक्स की ये रफ्तार आज का कारोबार खत्म होने के कुछ पहले 3.15 बजे तक बनी रही लेकिन उसके बाद इंट्रा डे सौदों के सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स में मामूली कमजोरी आई। जिसके कारण सेंसेक्स 134.32 अंक की मजबूती के साथ 52,904.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी शुरुआती बिकवाली के बाद तेजी का दौर बना। एनएसई का निफ्टी आज 3.65 अंक की कमजोरी के साथ 15,808.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी करीब 50 अंक टूटकर 15,764.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद के तेजड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया। जिसके बल पर निफ्टी ने भी ऊपर की चाल शुरू कर दी। दिनभर के कारोबार में निफ्टी लगातार हो रही खरीदारी के कारण आज के निचले स्तर से 113.15 अंक की बढ़त हासिल करके 15,877.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण अंत में निफ्टी में मामूली कमजोरी आई और निफ्टी 41.60 अंक की मजबूती के साथ 15,853.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार को टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो और टाटा स्टील जैसी कंपनियों के शेयर में हुई खरीदारी के कारण काफी सपोर्ट मिला। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, अडाणी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब, मारुति सुजुकी और नेस्ले इंडिया में हुई बिकवाली के कारण दबाव का भी सामना करना पड़ा। शेयर बाजार में आज आईटी सेक्टर ने 3.16 फीसदी की शानदार मजबूती दिखाई। वहीं रियल्टी सेक्टर ने 0.95 फीसदी लुढ़क कर शेयर बाजार पर दबाव भी बनाया।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख बना रहा। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.44 फीसदी टूटकर 28,593 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.07 फीसदी टूटकर 3,528.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 0.51 फीसदी की कमजोरी आ गई, जिसके कारण हेंगसेंग 27,744 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई और वह 3,264.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ।