बैंकिंग शेयरों के दबाव में मार्केट में आई मामूली गिरावट, 50,637 अंक पर बंद हुआ बाजार
नईदिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन अच्छा साबित नहीं हुआ। जबरदस्त मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज गिरकर लाल निशान में बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ।सेंसेक्स ने आज 14.37 अंक की कमजोरी के साथ 50,637.53 अंक के स्तर पर आज का कारोबार खत्म किया जबकि निफ्टी 10.75 अंक की मामूली मजबूती के साथ 15,208.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों की वजह से आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 270.10 अंक की मजबूती के साथ 50,922.32 अंक के स्तर पर खुला। कुछ देर के लिए लिवाली के जोर में सेंसेक्स में तेजी भी आई और ये 309.45 अंक की मजबूती के साथ 50,961.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में मंदड़िये हावी हो गए और बाजार लगातार दबाव में आता चला गया।
बिकवाली का बढ़ा दबाव -
बिकवाली के कारण दोपहर ढाई बजे सेंसेक्स आज के टॉप लेवेल से 487 अंक नीचे लुढ़क कर 50,474.34 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में इंट्रा-डे सौदों के निपटारे की वजह से सेंसेक्स में थोड़ी जान लौटी। जिसके बल पर सेंसेक्स में काफी हद तक सुधार आया। जिसके कारण अंत में सेंसेक्स सिर्फ 14.37 अंक की कमजोरी के साथ 50,637.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी 94.05 अंक की उछाल के साथ 15,291.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती लिवाली के बल पर निफ्टी में ओपेनिंग लेवेल से 2.10 अंक की मामूली तेजी भी आई, लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी लगातार लुढ़कता चला गया।
ऐसा रहा शेयरों का हाल -
बैंकिंग शेयरों ने शेयर बाजार को काफी निराश किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 281 अंक गिरकर 34,662 अंक के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी बैंक 2.05 फीसदी गिरकर आज के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। इसी तरह एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक ने भी अपने कमजोर प्रदर्शन से शेयर बाजार को निराश किया।स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स ने 3.38 फीसदी, टाइटन कंपनी ने 3.18 फीसदी, आयशर मोटर्स ने 2.89 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील ने 2.84 फीसदी और बजाज फिन सर्व ने 1.87 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर्स में अपना नाम दर्ज कराया। वहीं एचडीएफसी बैंक 2.05 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.66 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.3 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.13 फीसदी और इंडसइंड बैंक 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे।