शेयर बाजार में गिरावट के बाद रिकवरी, सेंसेक्स में 1650 अंक की उछाल
मुंबई। सोमवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों और रूस-यूक्रेन तनाव के साये में हुई बिकवाली के जोरदार दबाव के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार संभल कर कारोबार करता नजर आ रहा है। हालांकि बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है लेकिन शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार कुछ मिनट को छोड़कर लगातार हरे निशान में बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 352.72 अंक की मजबूती के साथ 56,731.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवाली वाली शुरू हो गई, जिसके कारण कुछ ही देर में सेंसेक्स 549.25 अंक की उछाल के साथ 56,955.09 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर पहुंचते ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती तेजी को खोते हुए कमजोर होने लगा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स को तेजी जरूर मिली, लेकिन बाजार पर बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। बाजार में जितनी खरीदारी होती, उससे अधिक बिकवाली होती रही। खासकर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुरुआती कारोबार में ही बड़ी मात्रा में शेयरों की बिकवाली की। जिसके कारण बाजार पर दबाव की स्थिति बन गई और सेंसेक्स शुरुआती तेजी खोकर फ्लैट लेवल पर आकर कारोबार करता हुआ नजर आया। बिकवाली के दबाव और बीच बीच में हो रही मामूली लिवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 132.60 अंक की मजबूती के साथ 56,538.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 90.45 अंक की मजबूती के साथ 16,933.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही हुई तेज खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 156.15 अंक की मजबूती के साथ 16,998.95 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। लेकिन इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी नीचे गिरने के लिए मजबूर कर दिया।
बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 159.70 अंक गिरकर 16,839.25 अंक के स्तर पर पहुंचकर लाल निशान में कारोबार करने लगा था। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को संभालने की कोशिश में खरीदारी की शुरुआत की। खरीदारी के इस सपोर्ट से निफ्टी की चाल में भी कुछ सुधार हुआ, जिसके कारण शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 27.25 अंक की मजबूती के साथ 16,870.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की भी मिली-जुली शुरुआत हुई थी। बीएसई का सेंसेक्स 30.07 अंक की कमजोरी यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,375.77 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 28.10 अंक यानी 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 16,870.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,747.08 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 56,405.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 531.95 अंक की कमजोरी के साथ 16,842.80 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।