गिरावट के बाद सेंसेक्स में उछाल, 120 अंक बढ़ा

गिरावट के बाद सेंसेक्स में उछाल, 120 अंक बढ़ा
X

मुंबई।घरेलू शेयर बाजार में आज एक बार फिर उतार-चढ़ाव का माहौल बनता नजर आ रहा है। बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। खरीदारी के सपोर्ट से बाजार में उछाल भी आया लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। कारोबार के दौरान बीच-बीच में खरीदारी की कोशिश भी हो रही है, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना हुआ है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में ही कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 221.01 अंक की मजबूती के साथ 58,217.69 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही एक बार खरीदारों ने अपनी लिवाली का दम दिखाया, जिसके कारण सेंसेक्स 349.39 अंक उछलकर 58,346 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन सेंसेक्स के इस स्तर तक पहुंचते ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक अगले आधे घंटे में ही ऊपरी स्तर से 597.53 अंक की गिरावट के साथ 248.21 अंक की कमजोरी दिखाते हुए 57,748.47 के स्तर तक गिर गया।

इस गिरावट के बाद एक बार फिर खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश की जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन बिकवाली का दबाव बने रहने के कारण सेंसेक्स लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। खरीद बिक्री के इस दबाव के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 108.81 अंक की कमजोरी के साथ 57,887.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 74.35 अंक की मजबूती के साथ 17,396.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी में भी मजबूती आई और ये सूचकांक 120.70 अंक की उछाल के साथ 17,442.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई तेज बिकवाली ने निफ्टी को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 55.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,266.70 अंत के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर लिवालों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन बाजार में बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। जिसके कारण निफ्टी लाल निशान में ही कारोबार करता दिखा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 14.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,307.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 394.76 अंक की तेजी यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,391.44 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 81.80 अंक मजबूत होकर 17,404 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 145.37 अंक की फिसलन के साथ 57,996.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 30.25 अंक की गिरावट के साथ 17,322.20 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Tags

Next Story