सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 650 अंक नीचे आया
नईदिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 770.31 अंक यानी 1.29 फीसदी टूटकर 58,788.02 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 219.80 अंक यानी 1.24 फीसदी गिरावट के साथ 17,560.20 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सेंसेक्स 30 अंक नीचे 59,528 पर कारोबार की शुरुआत करते हुए दिन में इसने 59,557 अंक का ऊपरी और 58,653 अंक का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से केवल 5 शेयर बढ़त में रहे, जबकि अन्य 25 शेयर गिरावट में रहे। सेंसेक्स के बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाइटन, एशियन पेंट्स, मारुति, आईटसी और एसबीआई रहे। निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 6 शेयर बढ़त में और 43 शेयर गिरावट रहे। निफ्टी के गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी, ओएनजीसी, एसबीआई, ग्रासिम और इंफोसिस शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। चीन और हांगकांग समेत एशिया के कई अन्य बाजार चंद्र नव वर्ष के अवसर पर बंद रहे। हालांकि, यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। एक दिन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी उछलकर 59,558.33 अंक पर और एनएसई का निफ्टी भी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,780.00 अंक पर बंद हुआ था।