शेयर बाजार में दिन भर चला उतार-चढ़ाव, 923 अंक चढ़ने के बाद 1316 अंक गिरा सेंसेक्स

शेयर बाजार में दिन भर चला उतार-चढ़ाव,  923 अंक चढ़ने के बाद 1316 अंक गिरा सेंसेक्स
X

मुम्बई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव का शिकार हुआ। आज दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार में अलग अलग समय पर लिवाली और बिकवाली दोनों का जोर चरम पर रहा। इस वजह से आज फ्लैट लेवल पर खुले शेयर बाजार ने खरीददारी का दौर तेज होने पर पहले जहां जोरदार छलांग लगाई और बिकवाली शुरू होते ही बुरी तरह से गोता लगाकर निवेशकों को जबरदस्त चूना भी लगा दिया।

दिन भर के कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स लिवाली के जोर में 923.19 अंक तक उछल गया, लेकिन जब बिकवाली शुरू हुई तो आज के सर्वोच्च स्तर से 1,316.26 अंक तक लुढ़क भी गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी लिवाली के सपोर्ट से 270.70 अंक तक ऊपर गया, लेकिन जब बिकवाली शुरू हुई तो ये सूचकांक दबाव में आज के सर्वोच्च स्तर से 393.25 अंक तक फिसल भी गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 11.50 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 57,272.08 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़ियों ने बाजार पर कब्जा कर लिया, जिसके कारण कारोबार की शुरुआत से ही लगातार खरीददारी का जोर बन गया। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 655 अंक की मजबूती के साथ 57,915.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस शानदार तेजी के बाद बाजार में मामूली बिकवाली भी शुरू होगई। लेकिन ओवरऑल बाजार में तेजी बनी रही।

खरीददारी के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे का कारोबार होने के बाद ही सेंसेक्स 687.79 अंक की मजबूती के साथ 57948.37 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को इस स्तर से मामूली तौर पर नीचे धकेला, लेकिन लिवालों ने ऐक्टिव होकर तुरंत ही तेजी ला दी और सेंसेक्स को 700 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 58 हजार अंक के दायरे में 58,019.58 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।

इस स्तर पर हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को एक बार फिर 58 हजार अंक के दायरे से नीचे धकेल दिया, लेकिन सेंसेक्स ने तुरंत वापसी की और 10:30 बजे के कुछ देर बाद ही 923.19 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,183.77 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचते ही शेयर बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स सारी मजबूती गंवा कर 145.23 अंक की कमजोरी के साथ 57,115.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह एक घंटे में ही सेंसेक्स 1,068.42 अंक नीचे आ गया। इस जोरदार गिरावट के बाद एक बार फिर खरीददारी के बल पर बाजार को संभालने की कोशिश की गई।

बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन खरीददारी का जोर लगातार बना रहा। इस खरीददारी के सपोर्ट से दोपहर 2:30 बजे तक सेंसेक्स एक बार फिर 416.56 अंक की मजबूती के साथ 57,677.14 अंक के स्तर तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवालों का दबाव बनने के कारण सेंसेक्स एक बार फिर नीचे की ओर लुढ़कने लगा। बिकवाली के दबाव में आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर 58,183.77 अंक से 1,316.26 अंक नीचे गिरकर 56,867 51 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी 10 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के दौरान हुई खरीददारी के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और ये सूचकांक 195.71 अंक की कमजोरी के साथ 57,064.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ की। निफ्टी आज 2.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,051.15 अंक के स्तर पर खुला। ये कमजोरी भी कारोबार शुरू होते ही तेजी में बदल गई। कारोबार की शुरुआत में ही तेजड़ियों के बाजार पर हावी हो जाने के कारण निफ्टी को भी पर लग गए और ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर चल पड़ा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 200.10 अंक की मजबूती के साथ 17,254.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी के आगे बढ़ने की एकतरफा तेज रफ्तार पर ब्रेक लगा, क्योंकि बाजार में खरीददारी के साथ ही बिकवाली भी शुरू हो गई। बिकवाली शुरू होने के बावजूद बाजार में खरीददारी का जोर लगातार बना रहा, जिसके कारण सुबह 10:35 बजे निफ्टी 270.70 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,324.65 अंक के तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी सर्वोच्च स्तर से 317.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,007.35 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर एक बार फिर लिवालों ने खरीददारी तेज करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश की।

अगले 3 घंटे के कारोबार में खरीददारी के सपोर्ट से निफ्टी की स्थिति में सुधार भी हुआ। दोपहर 2:30 बजे तक खरीदारों ने चौतरफा खरीददारी करके निफ्टी को 110.10 अंक की मजबूती के साथ 17,164.05 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया लेकिन कारोबार का आखरी घंटा बिकवालों के नाम रहा। इस दौरान हुई जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर से 393.25 अंक की गिरावट के साथ 16,931.40 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि आखिरी मिनटों में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी की स्थिति में मामूली सुधार हुआ और ये सूचकांक 70.75 अंक की कमजोरी के साथ 16,983.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 16 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में 22 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 28 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में पावर ग्रिड कारपोरेशन, टाइटन, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व सबसे अधिक कमाई वाले शेयर बने। कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एयरटेल, मारुति, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों की सूची में शामिल हुए।


Tags

Next Story