शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, 776 अंक उछल कर बंद हुआ सेंसेक्स
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी का प्रदर्शन किया। बीएसई का सेंसेक्स 776.50 अंक की मजबूती के साथ और एनएसई का निफ्टी 234.75 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में पिछले 2 दिनों के दौरान अभी तक 1,396.42 अंक की और निफ्टी में 418.45 अंक की तेजी आ चुकी है। शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी के आधार पर कुछ एक्सपर्ट इस बात की भी संभावना जताने लगे हैं कि शेयर बाजार में जारी करेक्शन कर दौर थम गया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 96.69 अंक की मामूली मजबूती के साथ 57,781.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में खरीददारी शुरू हो गई। जिसके कारण सेंसेक्स ने ऊपर चढ़ने की रफ्तार पकड़ ली। बीच बीच में हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स में थोड़ी नरमी भी आई, लेकिन इसके बाद फिर खरीददारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने आधे घंटे के कारोबार में ही 58 हजार अंक के दायरे को पार कर लियाकारोबार के अंतिम मिनटों में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स के स्तर में मामूली गिरावट आई। जिसके कारण ये सूचकांक 776.50 अंक की मजबूती के साथ 58461.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी में बढ़ोत्तरी -
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 16.30 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,183.20 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी को भी खरीदारों का सहारा मिल गया। खरीददारी के सपोर्ट से देखते ही देखते इस सूचकांक ने 17,200 अंक के स्तर को पार कर लिया। बीच-बीच में हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी की गति में ब्रेक भी लगा, लेकिन ये सूचकांक लगातार आगे बढ़ता रहा।
दोपहर 2 बजे के करीब निफ्टी खरीददारी के सपोर्ट से 17,338.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई बिकवाली ने अगले 10 मिनट में ही निफ्टी में करीब 50 अंकों की गिरावट ला दी, लेकिन इसके बाद हुई खरीददारी ने निफ्टी को आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले 253.45 अंक की जोरदार मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,420.35 अंक तक पहुंचा दिया। आखिरी मिनटों में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी के स्तर में मामूली गिरावट भी आई, जिसकी वजह से ये सूचकांक 234.75 अंक की मजबूती के साथ 17,401.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और सिप्ला में गिरावट -
आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए, जबकि शेष सभी 28 शेयर शानदार मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से भी सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और सिप्ला में गिरावट दर्ज की गई, जबकि शेष सभी 47 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। शेयर बाजार में हुई चौतरफा खरीददारी के कारण आज लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 262.60 लाख करोड़ रुपये हो गया।
टॉप 5 गेनर्स -
दिग्गज शेयरों में से आज अडाणी पोर्ट्स 4.40 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.85 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.52 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 2.80 प्रतिशत और टाटा स्टील 2.76 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर सिप्ला 0.74 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.73 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।