गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 634 अंक लुढ़का
मुंबई। पिछले सप्ताह ओवरऑल मजबूती का प्रदर्शन करने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही आज भारतीय शेयर बाजार ने गोता लगा दिया। मुनाफावसूली के दबाव की वजह से शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ शेयर बाजार लगातार टूटता चला गया। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने दिन के दोनों कारोबारी सत्रों में खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश की, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार संभल नहीं सका और गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स का हाल -
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 166.48 अंक की मजबूती के साथ 58,030.41 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरू के 5 मिनट में ही सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में गिरकर 57,781.75 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिससे सेंसेक्स 15 मिनट के कारोबार में ही दोबारा उछलकर हरे निशान में पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई। हालांकि आखिरी मिनटों में हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स आज के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 571.44 अंक की कमजोरी के साथ 57,292.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी का हाल -
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी आज 42.45 अंक की बढ़त के साथ 17,329.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी में भी पहले बिकवाली और फिर लिवाली का जोर बनता दिखा, जिसके कारण निफ्टी में भी उठापटक नजर आई, लेकिन शुरुआती 15 मिनट के उठापटक के बाद बाजार में मुनाफावसूली के कारण बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से निफ्टी लगातार लुढ़कता चला गया। बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा।
11 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी को कुछ सपोर्ट जरूर मिला, लेकिन ये सूचकांक अधिक देर तक खुद को संभाल नहीं सका और दोपहर 12 बजे के बाद इसमें लगातार गिरावट आती गई। कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले बिकवाली के दबाव में निफ्टी 190.65 अंक की कमजोरी के साथ 17,096.40 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि कारोबार के आखिरी मिनटों में हुई खरीदारी के कारण इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इसने 169.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,117.60 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।
शेयरों का हाल -
आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में बंद हुए। जबकि सन फार्मास्युटिकल्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाइटन कंपनी और एनटीपीसी के शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 40 शेयर गिरावट के साथ लाल निशाने बंद हुए। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में से 1,963 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में और 1,560 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।