शेयर बजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स में 1027 अंक की उछाल
मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन जबरदस्त मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। माना जा रहा है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके दुनिया भर के शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल बना दिया है, जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार भी शानदार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद पहले सत्र के कारोबार में शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 803.63 अंक की मजबूती के साथ 57,620.28 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत में कुछ देर तक बाजार में बिकवाली का दबाव बना, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 57,518.06 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन शुरुआती बीस मिनट के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स भी पूरी गति के साथ कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा। चौतरफा हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 1,027.96 अंक की मजबूती के साथ 57,844.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण आज 227.55 अंक की मजबूती के साथ 17,202.90 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में मामूली बिकवाली का सामना करने के बाद निफ्टी को भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से की जा रही चौतरफा खरीदारी का फायदा मिला। इस खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी छलांग लगाना शुरू कर दिया। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी सुबह 10:15 बजे 291.25 अंक की मजबूती के साथ 17,266.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से उत्साहित भारतीय शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी पूरे उत्साह के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 764.62 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,581.27 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 220 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,195.35.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 1,039.80 अंक की जोरदार तेजी के साथ 56,816.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 312.35 अंक की छलांग लगाकर 16,975.35 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।