शेयर बाजार में मंदड़ियों ने बनाई पकड़, सेंसेक्स 1129 पॉइंट्स लुढ़का
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ही शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख बन गया। जबरदस्त बिकवाली के कारण सेंसेक्स 600 से अधिक अंक लुढ़क कर 59 हजार अंक के दायरे से भी नीचे तक का गोता लगा चुका है। पिछले कारोबारी सप्ताह में लगातार गिरावट का सामना करने के बाद शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की थी, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार के दोनों सूचकांक लुढ़कते चले गए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 74.47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59 हजार,710.48 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में इस सूचकांक ने ओपनिंग लेवल से करीब 68 अंक की छलांग भी लगाई। शेयर बाजार पर मंदड़ियों का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स भी लगातार लुढ़कता चला गया। आधे घंटे के कारोबार के बाद शेयर बाजार में मामूली खरीदारी होती हुई भी नजर आई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में करीब 200 अंक का सुधार भी हुआ। फिर इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई और सेंसेक्स भी तेजी के साथ गिरता चला गया। जोरदार बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेबल से करीब 770 अंक का गोता लगाकर 58 हजार,940.38 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई मामूली खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में थोड़ा सुधार भी हुआ। लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच दोबारा 11 बजे सेंसेक्स 651.41 अंक की कमजोरी के साथ 58 हजार,984.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 31.45 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,796.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत करते ही निफ्टी में करीब 10 अंकों की उछाल भी आई, लेकिन इसके तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बन गया। जिसके कारण अगले 10 मिनट में ही निफ्टी 17 हजार,634.50 अंक के स्तर तक नीचे गिर गया। हालांकि इस स्तर पर हुई मामूली खरीदारी से कुछ देर के लिए निफ्टी की स्थिति में सुधार भी हुआ, लेकिन 10 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार ही में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। इस बिकवाली के कारण अगले एक घंटे में निफ्टी आज के ओपनिंग लेवल से 233.05 अंक गिरकर 17 हजार,563.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार में हल्की खरीदारी भी हुई, लेकिन निफ्टी पर बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 11 बजे निफ्टी 197.95 अंक की गिरावट के साथ 17 हजार,566.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 372.32 अंक की कमजोरी के साथ 59 हजार ,636.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 133.85 अंक की गिरावट के साथ 17 हजार ,764.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।