शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 33, निफ्टी 5 अंक चढ़कर बंद

शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 33, निफ्टी 5 अंक चढ़कर बंद
X

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज जबरदस्त उठापटक का गवाह बना। करीब 01 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार शुरू करने के बाद शेयर बाजार आज पहले सत्र में ही मजबूत होकर 1.6 प्रतिशत की ऊंचाई तक गया, लेकिन कारोबार के आखिरी 90 मिनट में जबरदस्त बिकवाली का शिकार होकर पहले लाल निशान में पहुंचा और फिर आखिरी क्षण में हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से शून्य स्तर से थोड़ा ऊपर पहुंचकर बंद हुआ। बाजार में हुए उठापटक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएसई का सेंसेक्स आज ऊपरी स्तर से 952 अंक से भी अधिक फिसल गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 586.04 अंक की मजबूती के साथ 56,255.07 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कारोबार पर बिकवाल हावी हो गए। ऐसे में शुरुआती बिकवाली के दबाव की वजह से पहले 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 278.68 अंक का गोता लगाकर 55,976.39 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके तुरंत बाद बाजार में तेज लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी के साथ ऊपर चढ़ने लगा।

बाजार में हो रही लिवाली के समर्थन से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 650.90 अंक की तेजी के साथ 56,319.93 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर एक बार फिर बिकवालों ने दबाव बनाने की कोशिश का, जिसकी वजह से सेंसेक्स में मामूली कमजोरी भी नजर आई, लेकिन कुछ ही मिनट में तेजड़िये बाजार पर हावी हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स ने जोरदार तेजी का रास्ता पकड़ लिया।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार पूरा होने के कुछ मिनट बाद ही लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 897.77 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 56,566.80 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में खरीदारी का जोश ठंडा पड़ने लगा, जिससे सेंसेक्स की गति भी मंद पड़ती चली गई। दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनना शुरू हुआ, जिसके कारण अगले डेढ़ घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने दिन की सारी तेजी गंवा दी और लाल निशान में पहुंच गया।

बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर 56,566.80 अंक से 952.98 अंक का गोता लगाकर दिन के सबसे निचले स्तर 55,613.82 अंक तक गिर गया। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे के दौरान हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स की स्थिति में मामूली सुधार हुआ और इस सूचकांक ने 33.20 अंक की बढ़त के साथ 55,702.23 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 177.15 अंक की मजबूती के साथ 16,854.75 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार में शुरुआती 10 मिनट में हुई बिकवाली का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 75.90 अंक फिसल कर 16,778.85 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इस गिरावट के तुरंत बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी का फायदा भी निफ्टी को मिला। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक 173.65 अंक की तेजी के साथ 16,851.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर पहुंचते ही एक बार फिर बिकवालों ने बाजार पर हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण निफ्टी में भी हल्की गिरावट नजर आई, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में एक बार फिर तेज खरीदारी होने शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी भी तेजी के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा। लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी सुबह 10:15 के कुछ देर बाद ही 268.10 अंक की मजबूती के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 16,945.70 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाली का काम लगभग रुक सा गया। शेयर बाजार में लिवाली की जगह धीरे-धीरे बिकवाली का जोर बनने लगा, जिसके कारण दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में निफ्टी की गति लगातार नीचे की ओर जाती हुई नजर आने लगी।

दोपहर 01 बजे के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में तेज बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण अगले डेढ़ घंटे के कारोबार में ही निफ्टी लाल निशान में गिरकर आज के सबसे निचले स्तर 16,651.85 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई खरीदारी से निफ्टी को भी थोड़ा सहारा मिला। इस खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने 5.05 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 16,682.65 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 16 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट का रुख बना रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 50.08 अंक की गिरावट के साथ 23,615.24 अंक के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 88.62 अंक की कमजोरी के साथ 27,673.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से ऑटो, आईटी, मेटल और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में बढ़त का रुख बना रहा। वहीं शेष सभी सात इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 4.17 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.82 प्रतिशत, इंफोसिस 3.23 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.59 प्रतिशत और विप्रो 1.91 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक 4.24 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 3.35 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 3.2 प्रतिशत, नेस्ले 2.68 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story