ऑल टाइम हाई रिकार्ड बनाकर मुनाफाखोरी का शिकार हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 18 हजार के पार

ऑल टाइम हाई रिकार्ड बनाकर मुनाफाखोरी का शिकार हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 18 हजार के पार
X

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन ही भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने मजबूती का नया इतिहास लिख दिया। सेंसेक्स आज जहां 60,476.13 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचा, वहीं निफ्टी ने पहली बार 18 हजार अंक का आंकड़ा पार करके 18,041.95 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार इस बढ़त को कायम नहीं रख सका। मुनाफावसूली के चक्कर में हुई जोरदार बिकवाली ने शेयर बाजार में ऊपरी स्तर पर बनी बढ़त को खत्म कर दिया। इस बिकवाली के कारण सेंसेक्स अपने टॉप लेवल से करीब 340 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी में भी 96 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 40.62 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ खुला। बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स ने एक बार 247.64 अंक का गोता लगा दिया। इसके कारण सेंसेक्स की आज के कारोबार की वास्तविक शुरुआत 59,811.42 अंक के स्तर से हुई। हालांकि एक बार कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारों ने बाजार को संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ने लगा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में दो तीन बार बिकवाली का दबाव भी बना, जिसके कारण सेंसेक्स में हल्की कमजोरी भी नजर आई। उसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से बाजार लगातार ऊपर की ओर चढ़ने लगा। दोपहर 1.30 बजे के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली का जोर बढ़ गया, जिसकी वजह से हुई बिकवाली में सेंसेक्स ने अपनी करीब 340 अंकों की बढ़त गंवा दी। इस जोरदार बिकवाली के बावजूद सेंसेक्स ने 76.72 अंक की मजबूती के साथ 60,135.78 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

निफ्टी में बढ़त -

सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 27.65 अंक की कमजोरी के साथ 17,867.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी ने 56.10 अंक का गोता लगाकर 17,840.10 अंक के स्तर से आगे बढ़ना शुरू किया। इस शुरुआती झटके के बाद निफ्टी को भी शेयर बाजार में चौतरफा हो रही खरीदारी का सपोर्ट मिला। इसके बल पर दोपहर 11.30 बजे तक निफ्टी पहली बार 18,000 अंक के स्तर को पार करने में सफल हुआ। दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में खरीदारी से ज्यादा बिकवाली होने लगी। इसकी वजह से निफ्टी आज के ऊपरी स्तर से 96 अंक लुढ़क कर 17945.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयरों का हाल -

आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स 8.57 फीसदी, कोल इंडिया 4.46 फीसदी, मारुति सुजुकी 3.64 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.31 फीसदी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.06 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स में शामिल हुए। टीसीएस 6.35 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.76 फीसदी, इंफोसिस 1.91 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 1.46 फीसदी और विप्रो 1.26 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story