शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 781 अंक लुढ़का
मुंबई।मंगलवार से जारी गिरावट के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार बिकवाली के जोरदार दबाव की वजह से कमजोरी के साथ ही बंद हुआ। सोमवार को छोड़कर शेष सभी चारों कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट्स के दबाव के कारण बिकवाल लगातार हावी रहे। जिसकी वजह से इन 4 दिनों में ही निवेशकों को करीब 9 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया।
शेयर बाजार में इस हफ्ते हुई जोरदार बिकवाली की वजह से सिर्फ 4 दिन में ही सेंसेक्स 2,271.73 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी में भी मंगलवार से लेकर आज तक के 4 दिन के कारोबार में 690.95 अंक की गिरावट आ गई। हालांकि सोमवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 85.88 अंक और निफ्टी में 52.35 अंक की तेजी आई थी। इस तरह पहले दिन की बढ़त और बाद के 4 दिनों में आई गिरावट को मिलाकर पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2,185.85 अंक की और निफ्टी में 638.60 अंक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 425.25 अंक की गिरावट के साथ 59,039.37 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 781.61 अंक की गिरावट के साथ 58,683.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचते ही बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू करके बाजार को सपोर्ट करना शुरू कर दिया।
खरीददारी के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 470 अंक से अधिक की रिकवरी करके 59,159.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, ये बिकवाली दोपहर 11 बजे तक जारी रही जिसके बाद खरीददारों ने बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की। खरीददारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के कुछ देर बाद सेंसेक्स मजबूत होकर 59,121.27 अंक तक पहुंचा लेकिन उसके बाद बाजार में फिर बिकवाली का दबाव बन गया।
चौतरफा हुई बिकवाली के कारण 3 बजे के करीब सेंसेक्स 843.69 अंक गिरकर 58,620.93 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने आक्रामक अंदाज में खरीददारी शुरू की, जिसके कारण कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स ने 400 अंक से अधिक की रिकवरी कर ली। बाजार में पहले ही इतनी गिरावट आ चुकी थी कि इस रिकवरी के बावजूद सेंसेक्स 427.44 अंक की कमजोरी के साथ 59,037.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 143.30 अंक की गिरावट के साथ 17,613.70 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत के 15 मिनट के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी 231.65 अंक का गोता लगाकर 17,525.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तेज गिरावट के बाद खरीददारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया।
खरीददारों की ओर से हुई चौतरफा लिवाली ने अगले 30 मिनट में ही निफ्टी को 17,680.10 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दौर शुरू हो गया, चौतरफा बिकवाली का ये दौर 11 बजे तक जारी रहा, जिसके कारण निफ्टी गिरकर 17,567.55 अंत तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीददारी शुरू हुई, जो दोपहर 1 बजे तक लगातार जारी रही। खरीददारी के इस सपोर्ट से निफ्टी भी सुधर कर 17,707.60 अंक तक पहुंचा।
इस स्तर पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अपना पैसा निकालने के लिए तेज बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण 3 बजे के करीब निफ्टी 271.15 अंक का गोता लगाकर 17,485.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इतनी जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में मोर्चा संभाला और आक्रामक तरीके से चौतरफा खरीददारी करके निफ्टी को 130 अंक से भी अधिक रिकवर करने में मदद की। निचले स्तर पर हुई इस जोरदार खरीददारी और रिकवरी के बावजूद निफ्टी 139.85 अंक की गिरावट के साथ 17,617.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 9 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 21 शेयर गिरावट का सामना करते हुए लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 35 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 328 शेयर तेजी का प्रदर्शन करते हुए अपर सर्किट में पहुंचे, वहीं 375 शेयर गिरावट का सामना कर लोअर सर्किट में पहुंच गए। दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.37 लाख करोड़ रुपये घट गया। गुरुवार को इन कंपनियों का मार्केट कैप 273.46 लाख करोड़ रुपये था, जो आज घटकर 270.09 लाख करोड़ रुपये रह गया। साप्ताहिक आधार पर भी शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 8.27 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई। पिछले शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 278.36 लाख करोड़ रुपये था, जो आज घटकर 270.09 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 3.36 प्रतिशत, एचयूएल 2.81 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.91 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.50 प्रतिशत और नेस्ले 1.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व 5.35 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 4.40 प्रतिशत, श्री सीमेंट 3.97 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.82 प्रतिशत और डिवीज लैब 3.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।