शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 765 अंक लुढ़का
मुंबई। लगातार दो दिन तक शानदार तेजी दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बुरी तरह गिरकर बंद हुए। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। शुरुआती तेजी से इस बात की संभावना बनी थी कि शेयर बाजार आज भी पिछले 2 दिनों की तरह अच्छी मजबूती दिखाएगा, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण की पुष्टि के कारण बना डर का माहौल आज शेयर बाजार पर हावी हो गया। इस कारण हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स आज अपने सर्वोच्च स्तर से 1,116.52 अंक तक गिर गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 94.29 अंक की मजबूती के साथ 58,555.58 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही बाजार में खरीदारी का जोर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती मिनट में ही उछलकर 58,717 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके तुरंत बाद बिकवाली भी होने लगी, जिसने सूचकांक को 58,644.31 अंक के स्तर पर गिरा दिया। शुरुआती कारोबार में ही लिवालों और बिकवालों के बीच जोरदार मोर्चाबंदी नजर आई। क्योंकि बिकवाली के तुरंत बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और सेंसेक्स को 58,757.09 अंक के स्तर तक उछाल दिया। सेंसेक्स की यह उछाल भी कायम नहीं रह सकी और शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स दोबारा गिरकर 58,512.47 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार आया और ये सूचकांक कल के क्लोजिंग लेवल की तुलना में 764.83 अंक की गिरावट के साथ 57,696.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी में उछाल -
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 23.25 अंक की बढ़त के साथ 17,424.90 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी खरीद-बिक्री का दौर शुरू हो गया। कभी बाजार में खरीदार हावी होते, तो कभी बिकवाली का जोर बढ़ जाता। खरीदारों के हावी होते ही निफ्टी में तेजी आ जाती, तो बिकवाली का दबाव बढ़ते ही निफ्टी में गिरावट का रुख बनने लगता। शेयर बाजार में सुबह 10 बजे तक लिवाल और बिकवाल दोनों लगातार हावी होने की कोशिश करते रहे।
इस दौरान लिवाली के समर्थन से निफ्टी 88.15 अंक की मजबूती के साथ 17,489.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद शेयर बाजार पर बिकवाल हावी हो गए। जिसके कारण निफ्टी लगातार नीचे की ओर लुढ़कता चला गया। दोपहर 12 बजे तक निफ्टी गिरकर 17,380.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव और बढ़ गया, जिसके कारण 3 बजे तक निफ्टी 220.85 अंक की गिरावट के साथ आज के न्यूनतम स्तर 17,180.80 अंत तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार आया, जिसके कारण ये सूचकाकं 204. 95 अंक की कमजोरी के साथ 17,196 70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
शेयरों का हाल -
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से यूपीएल 2.08 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.86 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.32 प्रतिशत, आईओसी 1.28 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.92 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 2.55 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.23 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 2.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।