शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद
मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 112.16 अंक यानी 0.19 फीसदी गिरकर 60,433.45 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.30 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 18,044.25 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल और अन्य रहे। गिरावट वाले शेयरों में मारुति, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक तथा टाइटन शामिल थे। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त में रहे जबकि 25 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। गिरावट वाले शेयरों में ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस रहे जबकि बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प और एसबीआई आदि प्रमुख हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के दौरान कल इंडसइंड बैंक के शेयर में 10 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। इसके बावजूद सेंसेक्स 478 अंकों यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 60,545 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 151 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 18,068 पर बंद हुआ था।