शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 433 अंक लुढ़का
मुंबई। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख और विदेशी फंड की लगातार निकासी के चलते शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट का दौर रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 433.13 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 59,919.69 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 143.60 अंक यानी 0.8 फीसदी लुढ़कर 17,873.60 के स्तर पर आ गया।
30 शेयरों वाले सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक को छोड़कर अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रुख रहा। निफ्टी के मेटल को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सबसे अधिक 2.33 फीसदी की गिरावट निफ्टी ऑटो में रही जबकि निफ्टी मेटल 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसके अलावा सेंसेक्स पर महज 6 और निफ्टी पर 8 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 80.63 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 60,352.82 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 27.05 अंक यानी 0.15 फीसदी टूटकर 18,017.20 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि अभी तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600 अंक तक फिसल चुका है।