भारतीय शेयर बाजार में आई उछाल, सेंसेक्स ने 895 अंक तक की छलांग लगाई

भारतीय शेयर बाजार में आई उछाल, सेंसेक्स ने 895 अंक तक की छलांग लगाई
X

नईदिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए आज सप्ताह का पहला कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी वाला दिन रहा। कारोबार में पूरे समय तेजड़िये हावी रहे। दिन भर लिवाली का जोर बना रहा। बीच में यदा-कदा बिकवाली का भी दबाव बना, लेकिन ये दबाव बहुत कम समय का रहा, जिसके कारण शेयर बाजार में लगातार तेजी का दौर बना रहा। इस लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स आज 848.18 अंक उछलकर 1.74 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 49580.73 चलकर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी ने 245.35 अंक की तेजी के साथ 1.67 फीसदी की छलांग लगाई और 14923.15 अंक के स्तर पर जाकर आज का कारोबार खत्म किया।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 258.15 अंक उछलकर 48990.70 अंक की ऊंचाई पर खुला। बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के कुछ मिनटों बाद ही मंदड़ियों ने बिकवाली का दबाव बनाने की कोशिश की। इसके कारण सेंसेक्स करीब 67 अंक फिसल कर 48923.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद तेजड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया और वे पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए। बाजार में लिवाली का द्वार शुरू से लेकर अंत तक चलता रहा। इसके कारण सेंसेक्स कारोबार के खत्म होने के कुछ समय पहले 895.87 अंक की छलांग के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 49628.42 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बाद में दिन के सौदों के निपटारे को लेकर हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स में मामूली गिरावट आई। अंत में सेंसेक्स ने 848.18 अंक की तेजी दिखाते हुए 49580.73 अंक के स्तर पर पहुंच कर आज के कारोबार का अंत किया।

निफ्टी में भी बढ़त -

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बल पर 78.45 अंक की तेजी दिखाते हुए 14756.25 अंक के स्तर से अपने आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में कुछ देर की ट्रेडिंग के बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी करीब 30 अंक तक फिसलकर 14725.35 अंक के स्तर तक भी आया, लेकिन उसके बाद शुरू हुए लिवाली के दौर ने निफ्टी में पंख लगा दिए। जिससे ये लगातार छलांग भरते हुए ऊपर जाने लगा और देखते ही देखते निफ्टी ने 14900 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। आज के कारोबार के दौरान निफ्टी 260.20 अंक की उछाल के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 14938 अंक तक पहुंचा लेकिन अंत में इंट्रा-डे सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी मामूली तौर पर खिसक कर 245.35 अंक की तेजी के साथ 14923.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

बैंकिंग सेक्टर में बढ़त -

आज भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई। बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों का खुलकर समर्थन मिला। शेयर बाजार को बैंक निफ्टी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, आईटी, एनर्जी और एफएमसीजी इंडेक्स का भरपूर सपोर्ट मिला। बैंक निफ्टी ने 4.01 फीसदी की, पीएसयू बैंक ने 3.8 फीसदी की, फाइनेंशियल सर्विसेज ने 3.20 फीसदी की, मेटल ने 2.2 9 फीसदी की, ऑटो ने 1.95 फीसदी की और रियल्टी में 1.40 फीसदी की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी फार्मा में 0.19 फीसदी की और मीडिया में 0.53 फीसदी की नरमी बनी रही। कुल मिलाकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 11 सेक्टोरियल इंडेक्स में से 9 इंडेक्स ने शेयर बाजार को अपनी तेजी के साथ सपोर्ट दिया। वहीं 2 इंडेक्स में मामूली कमजोरी रही।


Tags

Next Story