उछाल के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, अडाणी इंटरप्राइजेज 28 फीसदी गिरा
नईदिल्ली। आम बजट वाले दिन आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। संसद में बजट पेश किए जाने के तुरंत बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई और एक समय सेंसेक्स 1,223 अंक से ज्यादा उछल गया। निफ्टी ने भी 310 अंक से अधिक की छलांग लगाई। हालांकि कुछ समय बाद जब गिरावट शुरू हुई तो सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,956 अंक तक और निफ्टी ऊपरी स्तर से 618 अंक तक नीचे फिसल गए। उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स ने 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी ने 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
बुधवार को दिन भर के कारोबार के दौरान इंश्योरेंस सेक्टर में टैक्स छूट की लिमिट कम करने का ऐलान किए जाने की वजह से जोरदार गिरावट का रुख बना रहा। बजट में इंश्योरेंस इनकम पर टैक्स छूट की सीमा को सीमित करने का प्रस्ताव रखने के बाद इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर दबाव में आ गए। इसके अलावा अडाणी ग्रुप के शेयरों में भी आज जोरदार गिरावट का रुख बना रहा।
इन सेक्टरों में आई बड़ी गिरावट -
पूरे दिन के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, पावर, बैंकिंग, रियल्टी और फार्मास्युटिकल्स सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई। इसी तरह अनुमान के विपरीत बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं होने के कारण इस सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते नजर आए। मेटल, पावर, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में आज 1 से लेकर 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 1 प्रतिशत तक की गिरावट रही। आईटी इंडेक्स में आज करीब 1 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई।
3.64 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति डूबी
आज के कारोबार में आई गिरावट के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निवेशकों की करीब 3.64 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति डूब गई। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 266.59 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 270.23 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 3.64 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई।
सेंसेक्स लुढ़का -
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 451.27 अंक की उछाल के साथ 60,001.17 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। संसद में बजट भाषण शुरू होने के पहले तक बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा लेकिन वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के बाद बाजार में जोरदार लिवाली शुरू हो गई। इस चौतरफा लिवाली के कारण दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स 1,223.54 अंक की छलांग लगाकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 60,773.44 अंक तक पहुंच गया।अपराह्न 1 बजे के बाद जैसे-जैसे बजटीय प्रावधानों का विश्लेषण होना शुरू हुआ, वैसे वैसे बाजार में बिकवाली भी तेज होती चली गई। बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि शाम 3 बजे के करीब सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 1,956.60 अंक लुढ़क कर 733.06 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 58,816.84 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया। इस खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक दिन के निचले स्तर से 891.24 अंक की रिकवरी करके 158.18 अंक की मजबूती के साथ 59,708.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी में गिरावट -
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के निफ्टी ने भी आज 149.45 अंक की बढ़त के साथ 17,811.60 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बजट के पूर्व की आशंकाओं और अनुमानों के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में भी बजट पेश होने के पहले तक लगातार खरीदारी और बिकवाली होती रही, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के बाद बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी का असर इस सूचकांक की चाल पर भी नजर आया। बाजार में हो रही खरीदारी के कारण इसने तेजी से ऊपर की ओर चढ़ना शुरू कर दिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से अपराह्न 1 बजे की थोड़ी देर बाद निफ्टी 310.05 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,972.20 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में शुरू हुई चौतरफा बिकवाली ने निफ्टी को धराशायी कर दिया।
अगले 2 घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक आज के ऊपरी स्तर से 618.80 अंक गिरकर 308.75 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,353.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे में बाजार में हुई जोरदार खरीदारी से इस सूचकांक को भी काफी सहारा मिला। इस खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने निचले स्तर से 262.90 अंक की रिकवरी करके 45.85 अंक की कमजोरी के साथ 17,616.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
टॉप 5 गेनर्स -
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी 2.57 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.96 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.93 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.85 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
टॉप 5 लूजर्स
इसके विपरीत अडाणी इंटरप्राइजेज 28.20 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 19.18 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 10.91 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 9.03 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 5.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।