शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स में 1012 अंक की आई उछाल

शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स में 1012 अंक की आई उछाल
X

मुंबई। साल के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने शानदार तेजी का प्रदर्शन कर निवेशिकों को हैप्पी न्यू ईयर का साफ मैसेज दिया। लगातार हुई चौतरफा खरीदारी के कारण आज फ्लैट ओपनिंग करने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाई। चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने आज 1,012.57 अंक तक की छलांग लगाई, वहीं निफ्टी भी 292.60 अंक तक उछलने में सफल रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 56.27 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 58,310.09 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही बाजार में तेज उठापटक का नजारा हुआ। इस दस मिनट में ही सेंसेक्स पहले तेज खरीदारी के समर्थन से 58,610.47 अंक तक उछला। इसके बाद बिकवाली के दबाव में 58,519.70 अंक तक लुढ़क भी गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स में तेजी ला दिया। लगातार हो रही चौतरफा खरीदारी के बल पर 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 520.17 अंक की उछाल के साथ 58,773.99 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स में हल्की गिरावट भी आई, लेकिन यह गिरावट क्षणिक ही रही, क्योंकि खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में लिवाली का जोर बना दिया। बाजार में खरीदारी का ये सिलसिला दोपहर 2:30 बजे तक लगातार चलता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 1,012.57 अंक की छलांग के साथ 59,266.39 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स इस उच्च स्तर पर टिक नहीं सका और आज के टॉप लेवल से मामूली तौर पर फिसल गया। इसकी वजह से ये सूचकांक आज 929.40 अंक की मजबूती के साथ 59,183.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में उछाल -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 33.10 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,387.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट में ही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 19,473.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने अगले 5 मिनट में ही निफ्टी को गिराकर 17,383.30 अंक तक पहुंचा दिया। हालांकि शुरुआती 10 मिनट के बाद हुई चौतरफा खरीदारी ने निफ्टी को भी मजबूती दी। इस खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे निफ्टी 156.80 अंक की मजबूती के साथ 17,511.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद ही मुनाफावसूली और दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी इस स्तर से थोड़ा नीचे आकर 271.65 अंक की मजबूती के साथ 17,625.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों का हाल -

आज दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 6 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में लगातार हुई खरीदारी के कारण स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 266 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 269.95 लाख करोड़ रुपये हो गया।

टॉप 5 लूजर -

दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 6.33 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 4.90 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.51 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.47 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 3.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर सिप्ला 1.44 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 1.10 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.88 प्रतिशत, डिवीज लैब 0.58 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story