शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स में 600 अंक बढ़ा, निफ्टी 17650 के पार

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स में 600 अंक बढ़ा, निफ्टी 17650 के पार
X

नईदिल्ली। संसद में केंद्रीय बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में चमक दिखाई दे रही है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है।

बुधवार को कारोबार की शुरुआत के दौरान सेंसेक्स 431 अंक ऊपर जाकर 59,293 पर खुला। पहले ही घंटे में सेंसेक्स ने 59,364 का ऊपरी और 59,248 का निचला स्तर छूआ। 30 शेयरों वाले सूचकांक 416.56 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 59,279.13 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 117.95 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,694.80 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी बढ़त में देखे गए। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा और विप्रो के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान घाटे में रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की वृद्धि लेकर 58,862.57 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 237 अंक या 1.37 प्रतिशत मजबूत होकर 17,576.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Tags

Next Story